राष्टीय ग्राम स्वराज अभियान RGSA के अन्तर्गत उपप्रधान एवं पंचायत समिति सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण
भरतपुर (राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) राष्टीय ग्राम स्वराज अभियान RGSA के अंतर्गत उप प्रधान एवं पंचायत समिति सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पंचायत समिति सभागार मे आयोजित किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्यगणों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री हरिबलराम सदस्य द्वारा मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षक दल सदस्यों द्वारा सतत् विकास लक्ष्यों का स्थानीयकरण थीम.1 गरीबी मुक्त एवं आजीविका उन्नत गांवए थीम.2 स्वस्थ गांव ;तम्बाकू मुक्त गांवद्ध थीम.3 बाल हितैषी बच्चों के अनुकूलन गांवए थीम.4 पर्याप्त जल संसाधन गांव के बारे में उपस्थित सदस्यों को प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुरारीलाल गौतम अतिरिक्त विकास अधिकारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में गोपालसिंह प्रगति प्रसार अधिकारी, हाकिमसिंह सहायक लेखाधिकारी, रूपसिंह, रमेश चंद धाकड, धनेश सैनी सहायक विकास अधिकारी, अतरसिंह मीणा वरिष्ठ सहायक, इन्दिरा एवं समस्त कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।