दो साल पूर्व जयपुर से भगवान श्री महावीर जी की बेशकीमती अष्टधातु की मूर्तियों सहित युवक गिरफ्तार
भगवान श्री महावीर जी की बेशकीमती व प्राचीन कीमत करीब 05 करोड़ रुपए की दो अष्ट धातु जैसी मूर्तियों सहित शक्स विजेंद्र जाटव को किया दस्तयाब
वैर ,भरतपुर(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
प्राचीन मूर्तियों के बारे मे हरवीर सिंह स॰उ॰नि॰ वृत कार्यालय नदबई को सूचना मिली कि करीब दो साल पूर्व जयपुर से भगवान श्री महावीर जी की बेशकीमती अष्टधातु की मूर्तियां जैन मंदिर से चोरी हुई थी। जिनके संम्बंध में मुखबिर खास से पुख्ता सूचना प्राप्त हुई कि उक्त मूर्तियां नगला जाटव नयागांव माफी के विजेंद्र पुत्र हरबंशी जाटव के पास है। विजेंद्र जाटव इन मूर्तियों को बड़ी रकम लेकर बेचने की फिराक में है। इस विश्वसनीय सूचना व प्लानिंग की कार्यवाही हेतु थाना के कानि॰ अभिषेक को गुजरात का बोगस ग्राहक बनाकर ब्रीफ कर कार्यवाही हेतु भेजा गया। दौराने कार्यवाही कानि॰ अभिषेक का मैसेज आने के बाद थानाधिकारी मय जाप्ता के कानि॰ द्वारा बताए गए स्थान ट्यूबवेल हार नगला जाटव नयागांव माफी पहुंचा जहां पर शक्स विजेंद्र पुत्र हरबंशी जाति जाटव निवासी नगला जाटव नयागांव माफी पुलिस थाना हलैना जिला भरतपुर के कब्जे से दो प्राचीन मूर्तियां भगवान श्री महावीर जी की अष्टधातु जैसी मिली। मूर्तियों को मौके पर अंतर्गत धारा 102 जा॰फौ॰मे जप्त किया गया । संदिग्ध शख्स विजेंद्र को मौके से दस्तयाब कर थाना लाकर पूछताछ की गई तो शख्स द्वारा वर्ष 2021 में महावीर नगर जयपुर के जैन मंदिर से भगवान श्री महावीर जी की दो मूर्तियों को चोरी करना बताया तथा बाजार में इन मूर्तियों की कीमत करीब 05 करोड रुपए होना बताई।