उदयपुर बना कश्मीर, बर्फ से ढंके हरे-भरे खेत और सड़क: किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें
उदयपुर (राजस्थान/मुकेश मेनारिया) बर्फ का नाम सुनते ही सबसे पहला ख्याल हिमाचल प्रदेश और कश्मीर की वादियों का आता है। लेकिन, इस बार हरे-भरे खेतों और सड़कों पर बर्फ का कब्जा कश्मीर में नहीं बल्कि उदयपुर में हुआ है। उदयपुर ही नहीं इस साल राजस्थान में ठंड ने अपने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है। ऐसा पहली बार हुआ है, जब राजस्थान में पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाके तक चारों तरफ बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है।उदयपुर में इस कदर ओले गिरे हैं कि वहां जमीन सफेद हो गई. उदयपुर में 15 एमएम तक के ओले बारिश के साथ गिरे हैं। इससे सर्दी की ठिठुरन बढ़ गई है। उदयपुर के शहरी और ग्रामीण इलाकों में सुबह से बारिश का दौर रुक रुक कर जारी है। रविवार को सुबह करीब 5.30 बजे अचानक बारिश के साथ ओलावृष्टि शुरू हो गई। अधिकतर जगहों पर ओलावृष्टि के चलते सड़कों पर बर्फ जमा हो गई और ठंड का असर भी बढ़ने लगा।
उदयपुर-चित्तौड़गढ़ नेशनल हाईवे पर भी सड़क के दोनों और कश्मीर की तरह बर्फ की चादर बिछ गई। उसे देखकर हर कोई इस तस्वीर को अपने मोबाइल में कैद करने लगा। ग्रामीण अंचल में भी गांव में सड़कों पर ओले जमा हो गए। लोगों ने सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को जमकर वायरल किया।
ओलावृष्टि से कई इलाकों में ओलों के बड़े-बड़े ढेर लग गए। भारी ओलावृष्टि से किसानों नुकसान हुआ है। उदयपुर में शनिवार रात से ही रुक रुक कर बारिश का दौर जारी है। उदयपुर के ग्रामीण इलाकों में हो रही बारिश से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ओलावृष्टि के कारण फसलों में हुए नुकसान को देखकर किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गई है। जिले के वल्लभनगर उपखंड सहित आस पास के गावों में बीती रात को ओला वृष्टि से फसले बर्बाद हो गई । गेहूं चना एवम खेतो में कटी हुई सरसो की फसल पूरी तरह से ओले से नष्ट हो गई हे । खेतो के एवम रास्ते के नजारे से ऐसा लगता है किसान वर्ग पूर्ण रूप से इस आपदा से आर्थिक भार से जूझ गया है
भटेवर, मेनार, बाठेड़ा खुर्द, मोड़ी, खोखरवास, खालातोड़, रुंडेडा , वल्लभनगर सहित कई गावों में ओलावृष्टि के कारण फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग ने पहले ही राजस्थान पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और मौसम में बदलाव के आसार जता दिए थे। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर रविवार को भी देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने रविवार को 14 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है। वहीं 14 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की भी संभावना जताई गई है। उदयपुर में ओलावृष्टि के बाद ठंडी हवाएं चल रही हैं।