बेकाबू कार ने मोटरसाइकिल में मारी टक्कर: चाचा-भतीजे गंभीर घायल, भरतपुर रैफर
पुलिस ने पीछा कर पकड़ी कार, चालक फरार
भरतपुर (राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) बयाना-भरतपुर स्टेट हाईवे पर बिडयारी गांव के पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार बेकाबू कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार चाचा-भतीजे गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायल चाचा-भतीजे को एंबुलेंस बुलाकर सीएचसी पहुंचाया। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। टक्कर मार कर मौके से भागने वाली कार को पुलिस ने करीब 12 किलोमीटर पीछाकर वैर थाना इलाके के गांव बदनपुरा से जब्त किया है। पुलिस को पीछा करते देख चालक कार को छोड़कर फरार हो गया।
अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक बयाना थाना इलाका निवासी गांव चकनावली निवासी जगन्नाथ गुर्जर (55) और उसका भतीजा वेदप्रकाश गुर्जर (28) मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे अपने गांव से बाइक से बयाना कस्बे में खरीदारी करने आ रहे थे। इसी दौरान रास्ते में बिडयारी पेट्रोल पंप के पास सामने से तेज गति में आई कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर के बाद बाइक पर सवार दोनों चाचा- भतीजे 15 फुट हवा में उछल कर सड़क पर जा गिरे। दोनों के सिर और हाथ-पैरों में गंभीर चोट आई। कैलादेवी झील चौकी प्रभारी खुशीराम ने बताया कि बाइक में टक्कर मारने वाली कार को पीछा कर पकड़ लिया गया है। जबकि चालक मौके से फरार हो गया है। दोनों घायलों को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।