नारायणपुर और ज्ञानपुरा के बीच में अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप: एक ही परिवार के 14 लोग घायल, 6 की हालात गंभीर- जयपुर रैफ़र
नारायणपुर (अलवर,राजस्थान/ गोपाल कृष्ण) नारायणपुर में गुरुवार की रात करीब डेढ़ बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। गोवर्धन की परिक्रमा लगाकर वापस लौट रहे थे। जिसमे एक ही परिवार के 14 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को कोटपुतली बीडीएम अस्पताल पहुंचाया गया। जहां 6 की हालात गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जयपुर के लिए रेफर कर दिया। परिवार के लोग गोवर्धन से वापस अपने घर लौट रहे थे। जहा नारायनपुर और ज्ञानपुरा के बीच पिकअप गाड़ी पलट गई। जिससे पिकअप में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर नारायणपुर और बानसूर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को नारायणपुर सीएचसी पहुंचाया गया जहां से डॉक्टरों ने कोटपुतली के लिए रेफर कर दिया। वही 6 की हालात गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जयपुर के लिए रेफर कर दिया।
हादसे में मीरा गुर्जर (19) निवासी कांकरिया, और एक ही परिवार के बजरंग राजपूत (34) निवासी आलमपुर,संग्राम सिंह (58) आलमपुर, गेंद कंवर(80), सुमित्रा (34),मानवआदित्य (9), मीनू कंवर (29), पिंकू पत्नि गौतम (29),गुंजन (5), वंशिका (2), रिनी (1), वंशिका (9), पूजा (20), जिया (4) साल गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको नारायनपुर अस्पताल ले जाया गया जहां से कोटपुतली अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जहां मीरा, बजरंग ,संग्राम सिंह, गेंद कंवर, सुमित्रा, और मानव, आदित्य की गंभीर हालत होने पर जयपुर के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार पुरा परिवार गोवर्धन से परिक्रमा कर वापस अपने घर लौट रहे थे इसी दौरान नारायणपुर और ज्ञानपुरा के बीच में अनियंत्रित पिकअप गाड़ी पलट गई। जिसमे पिकअप गाड़ी में सवार एक ही परिवार के सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से 6 की हालात गंभीर होने पर कोटपुतली से जयपुर रैफर कर दिया गया। बाकी घायलों का कोटपुतली में ईलाज जारी है।
नारायनपुर थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि रात कोडेढ़ बजे सूचना मिली कि एक पिकअप गाड़ी ज्ञानपुरा के पास पलट गई है। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से नारायनपुर सीएचसी पहुंचाया गया। हादसे में 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।जहां से उन्हें कोटपुतली रैफर कर दिया। सभी लोग गोवर्धन से वापस अपने घर जा रहें थे। इसी दौरान असंतुलित होकर पिकअप गाड़ी पलट गई।