अनियमित विद्युत सप्लाई को लेकर रामपुरा पाटन जीएसएस पर ग्रामीणों ने बोला धाबा: अधिकारी कर्मचारी हुए गायब
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) कठूमर उपखंड क्षेत्र के ग्राम रामपुरा पाटन के जीएसएस पर किसानों व ग्रामीणों को पर्याप्त विधुत सप्लाई नहीं मिलने को लेकर शनिवार की शाम से ही करीब एक दर्जन गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों के द्वारा जीएसएस पर धरना विरोध प्रदर्शन कर विद्युत सप्लाई समय पर देने की मांग कर रहे हैं। जो कि कई घंटों के बावजूद किसी भी सक्षम अधिकारी के द्वारा आश्वासन नहीं मिलने के कारण ग्रामीण देर शाम से फिलहाल डटे हुए हैं और अधिकारी से वार्तालाप करने का प्रयास करते हुए इंतजार कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कई दिनों से विद्युत सप्लाई समय पर नहीं मिलने के चलते भीषण ठंड के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कई बार रात में विद्युत सप्लाई मिलती, जिस से किसान की जान को खतरा बना हुआ है और फसल खराबे की ओर देखकर रात्रि में भी पानी अपनी फसलों में देना पड़ रहा है। इस दौरान राज विहान सैनी विजय गुड्डू वकील कमलेश लखन जगदीश भरोसी सहित ग्राम रामपुरा पाटन खोकर मंगर खा कासगंज कल्याणपुर आदि गांवों के ग्रामीण देर शाम समाचार लिखे जाने तक जीएसएस पर डटे हुए थे।