28 मई रविवार को राजा भर्तृहरि की तपोस्थली थानागाजी में विप्र महाकुंभ: हजारों ब्राह्मण जुटेंगे, भरेंगे विभिन्न मुद्दों को लेकर हुंकार
विप्र फाउंडेशन के आठंवें महाकुंभ में होगी कई प्रमुख घोषणाएं भी
थानागाजी (अलवर, राजस्थान/रितीक शर्मा) राजा भर्तृहरि की तपोस्थली ,भीम का अभिमान तोड़ने वाले पांडूपोल के हनुमान, परम सती नारायणी माता के धाम थानागाजी में 28 मई रविवार को विप्र महाकुंभ होगा, जिसमें हजारों भूदेव (ब्राह्मण) जुटेंगे। विप्र फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस विप्र महाकुंभ में अलवर जिले के अलावा जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, अजमेर, टोंक,दौसा से भी बड़ी तादाद में ब्राह्मण भाग लेने पहुंच रहे हैं।
यह पहला मौका होगा जब अलवर जिले की इस पवित्र स्थली पर ब्राह्मणों का इतना विशाल महासंगम होगा। विप्र महाकुंभ में समाज से जुड़े विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर न केवल चर्चा होगी,बल्कि इन मुद्दों के सकारात्मक हल पर भी फोकस रहेगा। प्रमुख संत महात्माओं के सानिध्य में थानागाजी के खेल मैदान में 28मई को प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होने वाले इस महाकुंभ में प्रमुख राजनेता तथा अन्य गणमान्य जन की भी गरिमामय उपस्थिति रहेगी। विप्र फाउंडेशन के संस्थापक सुशील ओझा सहित अनेक राष्ट्रीय एवम् प्रांतीय पदाधिकारी भी महाकुंभ में भाग लेने पहुंच रहे हैं। सर्व ब्राह्मण समाज के बैनर तले विप्र फाउंडेशन जोन -1 के इस महाकुंभ की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। थानागाजी के खेल मैदान में विप्र महाकुंभ का पंडाल सजधज कर तैयार हैं। थानागाजी के प्रमुख बाजार व मार्ग भी आगंतुकों के स्वागत को आतुर हैं। होर्डिंग, बैनर, झंडों से पूरा थानागाजी कस्बा अटा पड़ा है। कस्बे के प्रमुख मार्गो व बाजारों में स्वागत द्वार भी बनाए गए है। विप्र फाउंडेशन की ओर से समता, समरसता, सर्वोदयता, सर्वमंगल की कामना को लेकर आहूत महाकुम्भों की श्रृंखला में आठवां तथा मेहंदीपुर बालाजी और सागवाड़ा में हुए संभाग स्तरीय महाकुंभों की कड़ी में थानागाजी के इस तीसरे विप्र महाकुंभ में आमंत्रण के लिए घर - घर पीले चावल बांटे जा रहे हैं।
विप्र महाकुंभ की तैयारियों को लेकर जहां प्रांतीय स्तर पर जोन प्रदेशाध्यक्ष राजेश कर्नल तथा राजस्थान संगठक उमेश तिवाड़ी अपनी टीम के साथ जुटे हुए हैं, वहीं स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम के संयोजक जगदीश भोपाला ,महंत प्रकाश दास, महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष भारती शर्मा,संरक्षक मंडल के कैलाश पुरोहित ,बनवारी लाल शर्मा, गोपाल बोहरा, शम्भूदयाल शर्मा, मूलचंद शर्मा, बृजमोहन शर्मा, मातादीन शर्मा, सुनील बोहरा, आशीष शर्मा, अभिषेक मिश्रा, किशनलाल पंचोली,महंत प्रकाश दास, विप्र फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष व अलवर प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा, जिला अध्यक्ष भुदेव शर्मा, यूथ विंग के जिला अध्यक्ष पीयूष पंडित ,जिला संगठन महामंत्री संजय कौशिक, संरक्षक प्रकाश अडिचवाल,सौरभ शर्मा, सावन जोशी, जगदीश प्रसाद शर्मा उपेंद्र मुदगल, गजेन्द्र ज्ञानपुरीया, रामावतार तिवारी, राजेश शर्मा, पुरुषोतम शर्मा, दौलत शर्मा, गोपेश शर्मा,गोपेश पचौरी, आचार्य राजेंद्र शर्मा, शंभू दयाल शर्मा, लालाराम शर्मा, देवेंद्र शर्मा, विपिन शर्मा, गिर्राज प्रसाद शर्मा, बाबूलाल प्रतापगढ़, मनीष गंगावत, बाबूलाल पांडूपोल मंहत, श्रीकांत सैदावत, महावीर उपाध्याय, मुकेश मण्डारी, राजेन्द्र शर्मा, मनोज बेड़ा, विकास तिवाड़ी, दौलत शर्मा, चेतन शर्मा, कमल जाखड़, हरिओम शर्मा, सुनील सालपुर राजेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में विप्रजन महाकुंभ को ऐतिहासिक एवम् सफल बनाने में जुटे हुए हैं।