इब्तिदा संस्था द्वारा महिलाओं व युवाओ ने ने बालिका शिक्षा , शराबबंदी, जुआबन्दी को लेकर लगाए नारे
नौगांवा (अलवर, राजस्थान/ छगन चेतीवाल) नोगांवा तहसील के बरामदा गांव में इब्तिदा संस्था द्वारा महिलाओं व किशोर बालक, बालिकाओं ने ग्राम सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन के लिए गांव में रैली निकाली गई जिसको डावरी सरपंच गीता बाई के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, रैली के दौरान बालिका शिक्षा को बढ़ावा ओर शराबबंदी, जुआबन्दी को लेकर नारे लगाए व तख़्तियो पर नारा लिखकर जागरूकता का काम किया।
इस अवसर पर इब्तिदा संस्था के सहायक परियोजना समन्वयक मुकेश कुमार राठी ने बताया कि संस्था द्वारा इस ग्राम सम्मेलन के आयोजन करने के पीछे मुख्य उद्देश्य बालिका शिक्षा के प्रति समाज को जागरूक करना व शराब, जुआ जैसी बुरी आदतों को समाज से कैसे खत्म किया जाय उसको लेकर जगरूकता फैलना था, डाबरी ग्राम पंचायत सरपंच गीता ने इब्तिदा संस्था द्वारा की गई कार्यक्रम की सराहना की व हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया, इसी के साथ मंहगाई राहत केम्प मे रजिस्ट्रेशन करवाने की भी ग्रामीणों से अपील की।इस अवसर पर परियोजना समन्वयक दयाराम साँवरिया, वरिशा खान, बिरबती,मीरा आशा जांगिड़, अधिकार सखी अनीता व ग्रामीण उपस्थित रहे।