सेढ़ माता का महिला श्रद्धालुओं के द्वारा विधि विधान के साथ की गई पूजा अर्चना
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) कठूमर कस्बे के रसाला मोहल्ला स्थित सेढ़ चावंड माता का महिला श्रद्धालुओं के द्वारा सोमवार को सुबह से ही देर शाम तक तांता लगा रहा। इस दौरान कस्बा निवासी महिला श्रद्धालु ममता खंडेलवाल व निशा खंडेलवाल आदि महिला श्रद्धालुओं ने बताया कि आषाढ़ के प्रथम सोमवार को माता का पूजन कर क्षेत्र में अच्छी बारिश की कामना की जाती है।
इस दौरान महिलाएं अपने घर से पुआ बनाकर व पूजन थाली में रखकर हल्दी तथा घी का दीपक लेकर पूजन करने आती हैं। इस दौरान माता को भोजन कराने के बाद पानी नहीं पिलाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि इंद्र भगवान सेढ़ माता की प्यास बुझाने के लिए बारिश कर दे। जिससे क्षेत्र में चारों ओर हरियाली छा जाए और सभी जीवो का भला हो सके।