मोबाइल चोरी के मामले में युवक गिरफतार,चोरी के मोबाइल बरामद
बयाना / भरतपुर
बयाना कोतवाली पुलिस ने कस्बे में बढती मोबाइल चोरी की वारदातों के चलते मोबाइल चोरी के मामले में एक युवक को गिरफतार कर उसके कब्जे से चोरी के दो मोबाइल भी बरामद किए है। टाउन पुलिस चौकी प्रभारी निर्भयसिंह ने बताया गिरफतार आरोपी रिंकू पुत्र रामबाबू जाटव निवासी दीवली थाना भुसावर है। जिसके विरूद्ध आबकारी विभाग के एक प्रहरी की ओर से मोबाइल चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पकडा गया आरोपी शातिर किस्म का मोबाइल चोर बताया है। प्रारम्भिक पूछताछ में पता चला है िक इस युवक ने अब तक काफी संख्या में मोबाइल फोन चुराए है और उसकी पसंद एक मात्र महंगे एंड्रॉयड मोबाइल होते है।
यह चोर अब तक पुलिस चौकी, आबकारी पुलिस चौकी, राजकीय अस्पताल सहित विभिन्न सरकारी कार्यालयों व कर्मचारीयों को अपना निशाना बना चुका है।किन्तु किसी भी पीडित की ओर से पुलिस में कोई रिपोर्ट दर्ज नही कराई जा सकी। जिससे पुलिस को भी कार्रवाही करने में काफी परेशानीयों का सामना करना पड रहा है। बताया गया है कि कुछ दिनों पूर्व कस्बे के राजकीय अस्पताल में एक ही रात में 4 एंड्रॉयड मोबाइल फोन व उससे एक दिन पहले एक मरीज का बैग चोरी हुआ था। इस युवक को तब भी मोबाइल चोरी के मामले में लोगो ने पकडकर इसकी जमकर धुनाई कर दी थी। और इसके कब्जे से चार मोबाइल फोन भी बरामद किए थे।