एस एम एस जयपुर में रक्तदाता सम्मान से सम्मानित हुए सीकर के युवा
सीकर (सुमेर सिंह राव)
विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून के उपलक्ष में राजस्थान के सबसे बड़े आधुनिक चिकित्सालय एस एम एस हॉस्पिटल जयपुर में पूरे राजस्थान भर के रक्त वीरों के सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन समिति के एसएमएस हॉस्पिटल अधिक्षक अचल शर्मा, एनएचएम एमडी डॉ जितेन्द्र सोनी , वरिष्ट आचार्य एव विभाध्यक्ष बीएस मीणा, एसएमएस मेडीकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉक्टर राजीव, एसएमएस मेडीकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर महावीर जी सैनी के द्वारा बसीकर जिले के पांच युवा रक्त दाता हुए ।
यह कार्यक्रम एस एम एस हॉस्पिटल जयपुर विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष में सुश्रुत सभागार हॉल में आयोजित हुआ। रक्तदाता सम्मान कार्यक्रम समारोह में सीकर जिले के 5 रक्त वीर श्रीराम जाखड़, पंकज कस्वा लक्ष्मणगढ़ ,रामलखन कांवट ,सुनील पत्रकार, मुकेश कुमार सैनी हर्ष को सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि श्रीराम जाखड़ ने 36 बार ,पंकज कस्वा ने 35 बार, मुकेश कुमार सैनी हर्ष ने 36 बार, सुनील पत्रकार ने 45 बार और रामलखन कांवट ने 27 बार रक्तदान के क्षेत्र में विशेष कार्य करने पर इन्हें सम्मानित किया गया है।