आशा सहयोगनियों ने अपनी मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार का ज्ञापन चिकित्सा अधिकारी को सौंपा
किशनगढ़बास अलवर
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेक्टर घाँसोली की सभी आशा सहयोगनियों ने अपनी मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार का ज्ञापन चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भूपेंद्र सिंह चौधरी को सौंपा.
आशाओं ने ज्ञापन में मांग करते हुए कहा कि उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा देते हुए एक ही विभाग में स्थाई कर दिया जाए. तथा हमारा मानदेय ₹25,000 किया जाए. सभी आशा सहयोगिनियों ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक हम कार्य का बहिष्कार करती हैं.
इस मौके पर सुमन,सायरा, बीना, सुनीता, गीता, सुषमा, मंजू, मीना, सोनिया, पूजा, ललिता, पूनम, राधा, सुदेश, सीमा, उषा, सुरेश, अनीता, राजबाला, कविता, संता, ममता, कुसुम, रमन हाजी आशा सहयोगिनियाँ मौजूद रही.
श्याम नूरनगर की रिपोर्ट