बाबा जयगुरुदेव संगत करेगी आज जरूरतमंदों को भोजन प्रसादी वितरित
मदद के लिए बढ़ाए हाथ, बाबा जय गुरुदेव के साथ
कोटकासिम (अलवर,राजस्थान) कोरोना काल में जहां भामाशाहों ने जरूरतमंदों की मदद की है वहीं इस कार्य में धार्मिक संस्थाएं भी पीछे नहीं रही है। बाबा जयगुरुदेव धर्म विकास संस्थान उज्जैन के उत्तराधिकारी संत बाबा उमाकांत महाराज के दिशा निर्देशन में हर वर्ष उज्जैन आश्रम पर आयोजित होने वाले विशाल भंडारे का आयोजन इस बार नहीं होगा।
इस बार भंडारे का आयोजन (उज्जैन) में ना करके महाराज उमाकांत ने के कहा कि इस बार भंडारे आप अपने तहसील स्तर पर ही करें जिसमें सभी संगत के लोग इकट्ठे होकर भोजन प्रसादी बनाकर गरीब एवं जरूरतमंदों में वितरित करें। जो सत्संगी कार्यक्रम में नहीं जा सकते वे अपने घर पर ही अच्छा भोजन बनाकर अपने परिवार के साथ भोजन को प्रसाद स्वरूप ग्रहण करें। साथ ही किसी भी दो जरूरतमंदों को अपने घर पर भोजन कराएं।
बाबा जयगुरुदेव संगत के सत्संगी मूलचंद हलवाई, रामनिवास यादव, रविन्द्र यादव, सुरेन्द्र यादव, मोहन शर्मा, मोहन सिंह यादव, डॉ. नंदलाल शर्मा, प्रकाश अध्यापक, जयवीर यादव,परवीन यादव, प्रभु दयाल थानेदार, रामफल चौधरी, महेंद्र सिंह बीरोद, इंद्राज पटवारी, सुधीर यादव इसको लेकर बाबा जयगुरुदेव संगत के सत्संगियों की तरफ से कोटकासिम तहसील में असहाय व जरूरतमंदो को जगह जगह भोजन के पैकेट वितरित किए जाएंगे।
- रिपोर्ट- संजय बागड़ी