छुट्टी के बाद लौटे बहरोड़ थाना अधिकारी ने सम्भाली कानून व्यवस्था की कमान
बहरोड़ (अलवर,राजस्थान) छुट्टी काटने के बाद वापस लौटे बहरोड़ थाना अधिकारी विनोद सांखला ने बुधवार को बहरोड़ की कानून व्यवस्था को सम्भाला हे। सरकार की नई गाईड लाईन की पालना करवाने के लिए कस्बे में मय जाब्ता गस्त लगाई है। गश्त के दौरान लगभग आधा दर्जन गाड़ियों, दर्जनभर दुकानदारों के चालान काटने सहित बेवजह और बगैर मास्क घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने अनलोक दो में दुकाने खोलने और आवागमन के लिए कुछ जरूरी शर्तो के आधार पर छूट दी है। उन्हीं राज्य सरकार द्वारा जारी की गई नई गाईड लाईन की पालना करवाने के लिए बुधवार को बहरोड़ थाना अधिकारी विनोद सांखला ने जाप्ते के साथ कस्बे में गश्त लगाई।
गस्त के दौरान गाईड लाईन की पालना नहीं करने वाले लोगों व दुकानदारों और वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई। सोशल डिस्टेंस और मास्क आदि कि पालना नहीं कर रहे दुकानदारों के चालना काटे गया। बेवजह और बिना मास्क घमने वालो पर कार्यवाही की गई। साथ ही मुख्य सड़क पर खड़े वाहनों जिनकी वजह से जाम की स्थिति बनती नजर आई उनको सीज किया गया। थाना अधिकारी ने शख्त लहजे में कहा कि जिन दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है। उन्ही दुकानों को खोला जाये और सोशल डिस्टेंश रखने तथा मास्क पहनने पर पूरा ध्यान दिया जाये। सरकार ने शर्तो के आधार पर दुकाने खोलने की अनुमति दी है। कोरोना गाईड लाईन की पूर्णतया पालन करें।
- रिपोर्ट:- योगेश शर्मा