कोरोना से बचाव जागरूक करते लोगों को बांटे मास्क लगाए परिंडे

Jun 2, 2020 - 01:51
 0
कोरोना से बचाव  जागरूक करते लोगों को बांटे मास्क लगाए परिंडे

महुआ दौसा  

महुआ 1 जून उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत   उकरूद् के ग्राम  पीलवा स्थित  राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की  प्रधानाध्यापिका  श्रीमती अनीता अवस्थी द्वारा  कौराना महामारी  के दौरान  अपनी कौराना महामारी मैं अपनी ड्यूटी करते हुए सुबह शाम  अपने घर का काम करते हुए अपने हाथों से बनाए मास्को को पंचायत क्षेत्र के पीलवा  उकरूद् के घर घर ढाणी ढाणी जाकर लोगों को मास्क देते हुए कौराना महामारी के बचाव की जानकारी देते हुए सरकार की एडवाइजरी का पालन करने का संदेश देकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है इसके साथ ही भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए मूक पक्षियों के लिए जगह-जगह परिंडा लगाने  की शुरुआत सोमवार को  भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र ग्राम पंचायतउकरूद् पर पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी रघुवीर मीणा प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उकरूद् के सानिध्य में सोशल डिस्टेंस का पालन करते की इस दौरान  जरूरत मन्द लोगो को मास्क वितरित करते हुए लोगों को कोरोना महामारी के बचाव के उपाय व सावधानियां पर विस्तृत रूप से बताते हुए सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों की पालना करने का आवाहन किया

प्रधानाचार्य रघुवीर मीना द्वारा लोगो को कौराना महामारी के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि इस बीमारी से बचने के लिए घर पर ही रहे बाहर नहीं निकले मुह पर मास्क लगाकर रहे एक मीटर की दूरी  बनाकर  रहते हुए अपना व अपने आस पड़ोसियों का कोराना महामारी से बचाव करें  इस दौरान श्रीमती अनीता अवस्थी द्वारा  महिलाओं किशोरियों को भी घरों में जाकर  मास्क वितरित किए और सभी को कौराना महामारी के बचाव के साथ  सरकारी एडवाइजरी का पालन करने के लिए जागरूक करते हुए भीषण गर्मी में  मूक पशु पक्षियों चारा दाना पानी के लिए परिंडे पानी की टंकियां रखने का आह्वान किया

 इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा व कनिष्ठ सहायक सावित्री पटवारी कमलेश मीणा सुरज्ञान मीणा  एएनएम गुड्डी बाई  व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पीलवा की प्रधानाध्यापिका अनीता अवस्थी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय टहलडी अशोक व्याख्याता पूनम गर्ग बीएलओ धर्मेंद्र कुमार दीक्षित बत्तूलाल लाल मीणा रविंद्र शर्मा रूप सिंह गुर्जर  आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा सहयोगिनी सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे

महुआ से अवधेश कुमार अवस्थी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow