बयाना में बरसे काले बादल , उमस भरी गर्मी से मिली राहत
बयाना भरतपुर
बयाना 19 जुलाई। आसमान में छाए काले बादल रविवार को दोपहर बाद फिर से बरसे जिसके बाद तापमान में कमी व मौसम सुहाना होने पर उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली। पिछले तीन दिन में यहां करीब 20 मिमी बरसात होने से किसानों व पशुपालकों में भी उल्लास का माहौल है। उन्होंने बताया कि अगर रोज रोज इसी तरह धीमी गति से भी बरसात होती रहे। तो खेतीबाडी के लिए काफी लाभप्रद रहेगी। आज यहां करीब आधा घंटे तक रूक रूक कर कभी तेज कभी धीमी बरसात हुई।
संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट