नाथलवाडा गांव मे एक गर्भवती महिला की कोरोना पॉजिटिव आई रिपोर्ट

Jun 19, 2020 - 01:10
 0
नाथलवाडा गांव मे एक गर्भवती महिला की कोरोना पॉजिटिव आई रिपोर्ट

सकट अलवर

सकट 18 जून सकट क्षेत्र के गांव नाथलवाडा में गुरुवार को एक 31 वर्षीय गर्भवती महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सकट पीएससी के प्रभारी अधिकारी डॉक्टर मनोज कुमार मीणा ने बताया कि नाथलवाडा गांव की एक 31 वर्षीय गर्भवती महिला 17 जून को जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में चेकअप के लिए गई थी। वहां उसका कोरोनावायरस सैंपल लिया गया। जिसकी रिपोर्ट आज गुरुवार को पॉजिटिव आई। उन्होंने बताया कि महिला को जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल से महिला चिकित्सालय सांगानेर भेज दिया गया । इस समय गर्भवती  महिला। महिला चिकित्सालय सांगानेर में भर्ती है। डॉक्टर मीणा ने बताया कि कोरोना रिपोर्ट आने के बाद राजगढ़ बीसीएमएचओ डॉ लक्ष्मी नारायण धनवंत नोडल ऑफिसर डॉक्टर रोहित गोयल मेडिकल टीम के साथ नाथलवाडा गांव पहुंचे‌। और पॉजिटिव पाए जाने वाली महिला के परिजनों से जानकारी ली । मेडिकल टीम द्वारा महिला के संपर्क में आने वाले परिजनों का शुक्रवार को सैंपल लिया जाएगा।

पंचायत प्रशासन द्वारा पॉजिटिव पाए जाने वाली महिला के घर व आसपास के क्षेत्र में सैनिटाइजर करवाया गया। इस मौके पर कोरोना मानिटरिंग समिति के अध्यक्ष डॉ योगेश कुमार शर्मा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

संवादाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow