गोविन्दगढ़ कस्बे में गुरु नानक देव के प्रकाश उत्सव पर गुरु सिंह सभा गुरुद्वारे की हुई सजावट, अनेक कार्यक्रम हुए आयोजित
अलवर,राजस्थान / अमित खेड़ापति
गोविन्दगढ़ कस्बे में गुरु नानक देव के प्रकाश उत्सव के आयोजन को लेकर रामगढ़ रोड़ पर स्थित गुरु सिंह सभा गुरुद्वारे की सजावट की गई तथा शनिवार से गुरु ग्रन्थ साहब का पाठ शुरू किया गया जिसका समापन 30 नवम्बर सोमवार को होगा गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान गुरुसेवक सिंह ने बताया कि कोरोना की महामारी के चलते सभी नियमो का पालन किया जा रहा है कोविड की गाइड लाइन के चलते इस बार प्रभात फेरी भी नही निकाली गई
पूर्व प्रधान व भाजपा नेता सुखवंत सिंह ने बताया कि इस बार प्रकाशोत्सव पर बाजारो में नगर कीर्तन नही निकला जाएगा ओर रामगढ़ रोड स्थित गुरु सिंह सभा गुरुद्वारे में शाम 4 बजे तक कीर्तन होगा तथा बाबा का अटूट लंगर 12 बजे से नियमो के अनुसार ही बरता जाएगा जिसमे मास्क ,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कमेटी की देखरेख में सभी व्यवस्था देखी जाएगी
इसके साथ ही भाजपा नेता सुखवंत सिंह ने गुरु नानक देव के प्रकाश उत्सव के पावन पर्व पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी इस मोके पर भाजपा नेता सुखवंत सिंह,परम जीत सिंह, अर्जुन सिंह,दलेर सिंह, सुरेंद्र सिंह,गुरुवचन सिंह,कंचन सिंह, चरनजीत सिंह, ज्ञानी राजेन्द्र सिंह सहित कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे।