डीईईओ राकेश शर्मा ने विद्यालय का किया औचक निरीक्षण
राजगढ़ (अलवर,राजस्थान/ राजकुमार गुप्ता) कस्बे के माचाड़ी रोड़ स्थित श्री प्यारेलाल गुप्ता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सत्र 2020-21 व सत्र 2021-22 में कक्षा नवी की छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा घोषित निशुल्क साइकिल वितरण योजना अंतर्गत ब्लॉक में 2239 साइकिल वितरित की जानी है। जिसका मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अलवर राकेश शर्मा के द्वारा भौतिक सत्यापन किया गया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय की आईसीटी लैब का भी अवलोकन किया गया। उन्होंने उपस्थित स्टाफ से विद्यालय की समस्त गतिविधियों की जानकारी ली। व्याख्याता शिवराम मीना ने बताया कि विद्यालय में 15 से 18 वर्ष के बालक-बालिकाओं का टीकाकरण किया जा रहा है। डीईईओ राकेश शर्मा ने बच्चों व मेडिकल स्टाफ से टीकाकरण अभियान के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि 171 छात्र-छात्राओं के को वैक्सीन लगाई गई। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी राकेश शर्मा ने कहा कि साइकिलों वितरण शीघ्र ही किया जाएगा। जिससे ब्लॉक में कक्षा 9वी में अध्ययनरत बालिकाओं के लिए साइकिल तैयार हो गई है। बालिकाओं को विद्यालय आने जाने में सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रेमनारायण शर्मा, व्याख्याता शिवराम मीणा, रतन लाल मीणा, अशोक पालीवाल सहित स्टाफ उपस्थित रहा।