जिला कलेक्टर साहब ने किया रामगढ क्षेत्र का दौरा 248 A हाईवे की गुणवत्ता की जांच के लिए सीसी व डांबर रोड के सैंपल
अलवर,राजस्थान
रामगढ़ l अलवर जिले के जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया द्वारा आज रामगढ़ क्षेत्र का दौरा किया गया l सर्वप्रथम कलेक्टर साहब ने बाहला गांव में नरेगा के कार्य का निरीक्षण किया और मौके के समक्ष आवश्यक दिशा निर्देश दिए l नाडका व बगड़ तिराया मे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान का निरीक्षण किया गया l बूथो पर निरीक्षण किया कि बीएलओ बूथों पर उपस्थित है और मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्य कर रहे हैं या नहीं इसकी जानकारी मौके ली l
कलेक्टर साहब ने नेशनल हाईवे 248 ए पर चल रहे कार्य की गुणवत्ता जांचने के लिए एक जैक रूप से नाडका के पास डांबर रोड का सैंपल लिया और मोती बास के पास सीसी रोड के सैंपल को अपने साथ ले गए l मोती बास के ग्रामीणों ने कलेक्टर साहब को बताया कि 248 ए हाईवे के कार्य में रोड के पास बने घरों के सामने से गड्ढा खोदकर मिट्टी डाल रहे हैं जिसको भरत के रूप में काम ले रहे हैं l घरों के पास गड्ढे हो चुके हैं जिसमें कोई घटना होने का अंदेशा बना रहता है l इस मौके पर उपखंड अधिकारी कैलाश चंद शर्मा , विकास अधिकारी प्रेम राज मीणा, इत्यादि कर्मचारी मौजूद थे l