बयाना हौम्योपैथिक उपचार शिविर में किया निशुल्क उपचार

Jul 2, 2020 - 01:21
 0
बयाना हौम्योपैथिक उपचार शिविर में किया निशुल्क उपचार

बयाना भरतपुर

बयाना 01 जुलाई। दिव्य जीवन निर्माण समिती कर ओर से बुधवार को कस्बे के साधना सदन में निशुल्क होम्यौपैथिक उपचार व परामर्श शिविर का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में पहुंचे मरीजों की बीमारीयों की जांच कर उन्हें होम्योपैथिक चिकित्सक डाॅ.उदित भारती ने निशुल्क परामर्श व उपचार दिया। शिविर व्यवस्थापक रमेश महावर के अनुसार शिविर में स्त्री एवं पुरूषों व बच्चों की विभिन्न बीमारीयो सहित अर्थ राइटिस, कमरदर्द, जोडों के दर्द, स्पोंडल साइटिका, एडी का दर्द, पाइल्स, अस्थमा, अल्सर कब्ज, माइग्रेन, नपुंसकता आदि बीमारीयों की जांच कर उन्हें निशुल्क होम्योपैथिक उपचार परामर्श दिया गया व निशुल्क दवाऐं भी वितरित की गई। शिविर में आए लोगो को कोरोना से बचाव, स्वाइन फ्लू, चिकनपाॅक्स, खसरा आदि से बचने की भी निशुल्क होम्योपैथिक दवाऐं वितरित की गई। इस दिन राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर डा.भारती का भी फूलमालाऐं पहनाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। इस मौके पर बनवारी हरजाई व दामोदर लाल गुप्ता आदि भी मौजूद रहे।

संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow