गोविन्दगढ़ सीएचसी बनेगा मॉडल सीएचसी बढ़ेगी स्वास्थ्य सुविधाएं, विधायक साफिया जुबेर ने की घोषणा
अलवर, राजस्थान
गोविंदगढ़::- कस्बे में विधायक साफिया जुबेर खान के द्वारा गोविंदगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मॉडल CHC के रूप में बनाने की घोषणा आज गोविन्दगढ़ में PHD की पेयजल योजना के शिलान्यास के मौके पर की गई जिससे गोविंदगढ़ कस्बे के निवासियों को अपनी चिकित्सा सम्बन्धी समस्याओं से निजात मिलने की उम्मीद बनी है
गौरतलब है कि गोविंदगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एक्स-रे मशीन सहित और सेवाएं काफी समय से बाधित है जिससे कि गोविंदगढ़ कस्बा निवासियों को अलवर की ओर रुख करना पड़ता था लेकिन विधायक सफिया जुबेर खान की इस घोषणा से कस्बे वासियों में खुशी की लहर है पूर्व में भी विधायक कोटे से CHC को एम्बुलेंस दी गई है जिससे मरीजो को काफी लाभ मिल सकेगा
गोविन्दगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र के काफी गांव के लोग अपने इलाज को आते हैं लेकिन वर्तमान समय में एक्सरे मशीन नाकारा घोषित की हुई है साथ ही ऑपरेशन थिएटर भी साजो सामान सहित है लेकिन उसका भी कोई उपयोग नहीं हो पा रहा है यहां तक की दंत चिकित्सक के लिए दंत एक्स रे मशीन भी है लेकिन वह भी काम में नहीं आ पा रही है अब ऐसे में गोविंदगढ़ CHC को मॉडल CHC के रूप में क्रमोन्नत करने की विधायक सफिया जुबेर खान के द्वारा घोषणा किया जाना क्षेत्रवासियों के लिए राहत की खबर है
CHC गोविंदगढ़ मैं इससे जहां सुविधाएं बढ़ने के आसार हैं वहीं डॉक्टर से स्टाफ की बढ़ोतरी होने से जो समस्याओ से राहत मिलेगी क्योंकि काफी वर्षों से हॉस्पिटल में महिला चिकित्सक का पद भी रिक्त है और इससे महिलाओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है
अमित खेड़ापति