रेलवे अभियंता का किया अभिनंदन
बयाना भरतपुर
बयाना,18 अक्टूबर। कस्बे में रविवार को आयोजित एक समारोह में रेलवे के वरिष्ठ खंड अभियंता मलखानसिंह मीणा की पदोन्नती व स्थानंातरण होने पर विभिन्न संगठनों व नागरिकों की ओर से अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रेलवे के सहायक मंडल इंजिनियर हिमांशु तिवारी ने की। कार्यक्रम में रेलवे के अधिकारी विवेक जैन, सुभाष यादव सहित रेलवे की विभिन्न यूनियनों के पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक आदि भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन के के सिंह यादव ने किया।
इस अवसर पर रेलवे अभियंता मलखानसिंह यादव की पदोन्नती व उनका स्थानांतरण गंगापुर सिटी होने पर नागरिकांे व विभिन्न संगठनों ने फूलमालाऐं व साफे पहनाकर एवं शाल ओढाकर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका अभिनंदन करते हुए उनकी सेवाओं की भी सराहना की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता वनवारी हरजाई, पूर्व जिला प्रमुख रामलाल सागर, वेदप्रकाश बंसल, मनमोहन बंसल व बद्रीप्रसाद गुप्ता आदि ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि रेलवे अभियंता मलखानसिंह मीणा की बयाना क्षेत्र में रेलवे के आधुनिकीकरण व अंडरबाईपास निर्माण एवं दिल्ली मुम्बई वाया बयाना रेलवे ट्रैक को हाईस्पीड बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। व्यस्त रेलवे सेवाओं के बावजूद वह मानवीयता व परोपकार और समाजसेवा रचनात्मक कार्यों से लगातार जुडकर अपना योगदान देते रहे। जो स्मरणीय रहेंगे।
संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट