हाईवे निर्माण कंपनी कर रही घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग, सरपंच ने उपखंड अधिकारी व थाना अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
रामगढ़ अलवर
रामगढ़, हनुमान जी सर्किल अलवर से हरियाणा बॉर्डर तक चल रहे सड़क निर्माण कार्य में कंपनी की लापरवाही व मनमानी को देखते हुए मंगलवार को ग्राम पंचायत रामगढ़ की सरपंच शकुंतला सैनी ने एसडीएम रेणु मीणा व थाना अधिकारी वीरेंद्र यादव को ज्ञापन सौंपा। उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सरपंच पति व समाजसेवी बलिराम सैनी के नेतृत्व में सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में चल रहे अलवर से हरियाणा बॉर्डर हाईवे निर्माण कार्य में घटिया सामग्री कंपनी द्वारा लगाई जा रही है व भारी अनियमितता सड़क निर्माण कंपनी द्वारा बरती जा रही है।
बलिराम सैनी,कृष्ण सैनी आदि ने बताया कि सड़क निर्माण कंपनी द्वारा तय किया गया था कि सड़क निर्माण से पूर्व समस्त ग्राम रामगढ़ के पानी के निकासीयों को दुरुस्त किया जाएगा जिससे समस्त ग्राम रामगढ़ के गंदे पानी का निकास हो सके लेकिन ठेकेदार ने अपनी मनमानी करते हुए अवैध रूप से नालों को छुड़वा दिया और सड़क निर्माण से पूर्व उन नालों को नहीं बनाया। जिससे गंदे पानी का बहाव ग्राम रामगढ़ में ही हो रहा है। जिससे रास्तों में गंदे पानी का जमावड़ा रहने से आमजन को भारी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है। गंदा पानी भरा रहने से मच्छर मक्खी आदि पनप रहे हैं, जिससे आमजन को बीमारियां होने का खतरा बना रहता है।सरपंच पति बलिराम सैनी का कहना है कि ठेकेदार द्वारा लापरवाही एवं मनमानी करते हुए सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं ग्राम पंचायत रामगढ़ द्वारा सरकारी योजनाओं के अंतर्गत करीब 50लाख रुपए की लागत से बनवाई गई नाले नालियों को कांट्रेक्टर द्वारा तुडवा दिया गया,जिससे ग्राम पंचायत रामगढ़ को लगभग 50लाख रुपए की क्षति हुई है।ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए उनका कहना है कि निर्माण में सही नपाई नहीं की गई जिससे जनता में भारी रोष व्याप्त है।समस्या के समाधान की मांग करते हुए कहां की उचित स्तर के अधिकारियों को निरीक्षण के लिए सरकार द्वारा भेजा जाए एवं सही कार्यवाही की जाए
रामगढ़ से अमित भारद्वाज की रिपोर्ट