अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में निर्मित,अर्ध निर्मित हथियार बरामद
भरतपुर पुलिस को अवैध हथियार मामले मे बड़ी कामयाबी मिली है पुलिस ने मौके से अवैध हथियार की तस्करी करने वाले मेवात गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है सूत्रों के अनुसार पकड़े आरोपी मेवात के अलावा हरियाणा, दिल्ली व उत्तरप्रदेश में अवैध हथियारों की सप्लाई करते थे।
कामां भरतपुर
कामां -जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा मेवात क्षेत्र में चलाए जा रहे अपराध रोकथाम के अभियान के अंतर्गत गठित विशेष टीम द्वारा कामां थाना क्षेत्र के गांव दौलावास व मूंगस्का के मध्य पहाड़ की तलहटी में छापामार कार्रवाई कर एक अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर मौके से भारी मात्रा में निर्मित अर्धनिर्मित हथियार,खाली व भरे कारतूस सहित हथियार बनाने के सामान ,उपकरण बरामद कर मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है ओर पुलिस ने मौके से 15 हथियार बरामद किए हैं।
डीएसपी प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि काफी दिनों से गॉव मुंगस्का व दौलावास के मध्य पहाड़ की तलहटी में अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री संचालित होने की सूचना मिल रही थी कि इस फैक्ट्री से बने हथियार हरियाणा व राजस्थान के विभिन्न गांव में सप्लाई किए जा रहे थे मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अमनदीप सिंह कपूर द्वारा गठित विशेष टीम द्वारा गांव दौलाबास के समीप पहाड़ की तलहटी में छापामार कार्रवाई कर एक अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री का पर्दाफाश किया गया यादव ने बकाया कि मौके से हथियार बनाने व अवैध हथियार की तस्करी करने वाले मेवात गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी मम्मन पुत्र फत्ती लुहार निवासी मूसेपुर थाना कामां, चरण सिंह पुत्र मिल्खी राम निवासी मूसेपुर थाना कामां, मुऩ्शी पुत्र बखतू मेव निवासी कैथवाडा थाना को गिरफ्तार कर किया गया |
बरामद सामान :--
कार्रवाई के दौरान मौके से 315 बोर के 12कट्टे, एक 12 बोर की बन्दूक, एक 315 बोर की बंदूक, एक 315 बोर का पौना, 315 के चार जिंदा कारतूस व 315 बोर का एक खाली कारतूस सहित 11 कारतूस के खाली खोखे 12 बोर तथा अवैध हथियार बनाने के सामान आदि बरामद किया है गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है|