गुरला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा को देखते हुए कक्षा कक्ष में सैनिटाइजर का किया जा रहा है छिड़काव
भीलवाड़ा
वैशिक महामारी कोरोना के चलते इस बात छात्र छात्राओं को परीक्षा अलग अंदाज देनी होगी ओर पहले कोरोना वायरस के चलते 10वीं 12वीं के बोर्ड के एग्जाम अनिश्चित समय के लिए टाल दिए गए थे। परंतु सरकार के आदेशानुसार 22 सोमवार से पुनः एक्जाम सुचारू कराने के आदेश जारी हो गए हैं। इसी के चलते राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुरला में परीक्षा की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार परीक्षा कोरोना के चलते कुछ अलग अंदाज से ली जाएगी। प्रधानाचार्य नीलम कुमार पुरोहित ने बताया कि सरकार के आदेश अनुसार परीक्षा में आने वाले सभी छात्र छात्राओं को मुंह पर माक्स लगाना अनिवार्य होगा। परीक्षा समय से एक घंटा पहले विद्यालय में आना होगा जिससे कि सभी छात्र छात्राओं को सैनिटाइजर किया जा सके। और सभी को परीक्षा के नियम बता कर ही विद्यालय में प्रवेश करवाया जा सके। इस बार छात्र-छात्राओं को परीक्षा में पहले से ज्यादा दूरी पर बिठाया जाएगा। आज शनिवार को पूरे विद्यालय को सैनिटाइजर किया जा रहा है जिससे कि छात्र छात्राओं को आराम से परीक्षा कक्ष में बिठाया जा सके।
भीलवाड़ा से राजकुमार गोयल की रिपोर्ट