अलवर जिले की प्रमुख खबरें
अलवर
*आखिर वह पकड़ा गया*उसने जनप्रतिनिधि को पीटा था*
*भिवाड़ी फेज थर्ड थानाप्रभारी सुरेंद्र कुमार के अनुसार नगर परिषद भिवाड़ी उपसभापति बलजीत सिंह दायमा के साथ उस समय मनीष और जगराम निवासी आलमपुर की ढाणी ने मारपीट की जब उपसभापति सार्वजनिक पार्क में चल रहे सौन्दर्यकरण कार्य का निरीक्षण करने पार्क पहुंचे थे।दोनों ने पार्क की जमीन को अपनी बता कर मारपीट की थी।पुलिस ने एक आरोपी मनीष को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरे आरोपी जगनराम की तलाश जारी है।
*खुद ने ही गाड़ी पर फायरिंग की थी*
*नीमराणा थाने के एएसआई ओमप्रकाश ने बताया कि केदारसिंह निवासी बनेसिंहपुरा ने रपट दर्ज कराई की जब वह अपने गांव से गुरुग्राम गाड़ी से जा रहा था तब रास्ते में हेलमेट लगाए दो बाइक सवारों ने उसकी गाड़ी पर फायरिंग की लेकिन वह बाल-बाल बच गया।पुलिस तफ्तीश में सामने आया कि केदारसिंह ने ही अपनी खामियों को छुपाने और अन्य परिचितों को गुमराह करने के लिए खुद ने ही गाड़ी पर फायरिंग कर झूठी कहानी गढ़ी थी।आरोपी चोरी छुपे गाड़ियों के पुर्जे निकालकर बेचता है।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
*हथकढ़ शराब*
*कोटकासिम और खुशखेड़ा पुलिस ने दो जनों को हथकढ़ शराब के साथ गिरफ्तार किया है जबकि ततारपुर पुलिस और रैणी पुलिस ने झगड़ा और फायरिंग करने पर आठ जनों को गिरफ्तार किया है।
*कोरोना को हल्के में कतई नहीं ले-इंस्पेक्टर अब्बास*
*अरावली विहार थानाधिकारी जहीर अब्बास ने सामान्य बातचीत में कहा कि उनके थाने का एक जवान कोरोना पोजेटिव है।उसकी हालत सामान्य नहीं कही जा सकती है।जवान का बुखार टूट नहीं पा रहा है।वे स्वयं और अन्य जवान भी सोशल डिस्टेंसिंग,मास्क लगाकर सावधानी बरतकर क्वारटीन है।आमजन कोरोना को हल्के में लेकर लापरवाही कतई नहीं बरते।कोरोना जंग में जीत का मंत्र सावधानी ही है।लापरवाही से बड़ी हानि होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।
*फौजी की मौत*
*एनईबी थानाप्रभारी विजेंद्र सिंह के अनुसार गोठड़ा गांव निवासी फौजी की बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।यह हादसा दो सौ फुट रोड के पास हुआ।बताया जा रहा है कि मृतक अपने बच्चे को एग्जाम दिलाने अलवर आया था
*युवक ने केरोसिन डाल खुद को लगाई आग*
* बुरहेड़ा गांव में पारिवारिक कलह के चलते एक युवक ने केरोसिन डालकर खुद को आग लगा ली जिसे टपूकड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां युवक की हालत नाजुक होने पर उसे रेफर कर दिया गया
* शहर के स्कीम नंबर 8 निवासी 65 वर्षीय वृद्ध की कोरोना संक्रमण से हुई मौत*
*स्कीम नंबर 8 निवासी 65 वर्षीय वृद्ध के फेफड़ों में कोरोना संक्रमण होने पर जयपुर रेफर किया गया था जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया
* परिवाद के संबंध में कलेक्टर को गलत रिपोर्ट देने के मामले में एसडीएम और विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया*
* अलवर जिला कलेक्टर आनंदी ने अलवर एसडीएम योगेश डागुर और उमरैण विकास अधिकारी को परिवाद के संबंध में कलेक्टर को गलत रिपोर्ट देने के मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया इन दोनों को नोटिस अलग-अलग मामलों में जारी किया गया है
* लैब टेक्नीशियन की जगह नर्सिंग कर्मी लेंगे सैंपल*
*सीएमएचओ डॉक्टर ओम प्रकाश मीणा ने इस संबंध में बीसीएमओ ,सीएचसी व पीएचसी प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रभारी अधिकारी अपने संस्थानों के नर्सिंग कर्मियों को कोरोना सैंपल लेने का प्रशिक्षण दिलाएंगे कर्मचारियों के ड्यूटी पर उपस्थित नहीं होने व राजकार्य में सहयोग नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी
* मथुरा के लिए आज से चलेंगी 3 रोडवेज बसें*
* राजस्थान रोडवेज ने 3 सितंबर से अलवर से मथुरा के लिए 3 बसें चलाने का निर्णय लिया है पहली बस रोजाना सवेरे 6.45, दूसरी बस 8.30,तीसरी बस 11.30 पर अलवर से मथुरा के लिए जाएगी वापसी सवेरे 11 बजे दोपहर 12.50, दोपहर 3.30 पर मथुरा से अलवर के लिए आएगी।
राजीव श्रीवास्तव