अलवर जिले की प्रमुख खबरें
अलवर
* 152 संक्रमित मिले रिटायर्ड कर्मचारी की जयपुर में हुई मौत*
जिले में कोरोना का कहर जारी जयपुर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में अलवर जिले में गुरुवार को 152 में संक्रमित मिले
*शहीदों को श्रदांजलि*
ढिस गांव निवासी कुलदीप चौधरी ने बताया कि ताज होटल मुंबई में आतंकी हमले के शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि दी गई।
*दो गोतस्कर गिरफ्तार*पिकअप जब्त*
खुशखेड़ा थानाप्रभारी रमाशंकर शर्मा के अनुसार सूचना पर की गई नाकाबन्दी के दौरान गायों से भरी पिकअप जब्त कर दो गोतस्करों को गिरफ्तार किया गया।जबकि दो गोतस्कर भागने में सफल हो गए।गायों को गोतस्करों से मुक्त कराकर गऊशाला छोड़ा गया।
*पांच साल और आठ साल के दो बच्चों की माँ को जयपुर से किया दस्तयाब*
*दस्तयाब की गई महिला ने कहा*मैं काफी समझदार हूं, ऐसा कुछ नहीं है,दवा लेने गई थी*
*बानसूर थाने में आरपीएफ जवान के पिता ने अपनी पुत्रवधु के कुनबे में से ही किसी के साथ फरार होने की रपट दर्ज कराई।पुलिस के लगातार प्रयास से पांच साल और आठ साल के दो बच्चों की माँ को जयपुर से दस्तयाब कर लिया गया।दस्तयाब की गई महिला ने पुलिस से कहा,मैं पागल नहीं हूं,काफी समझदार हूं,ऐसा-वैसा कुछ नहीं है, दवा लेने जयपुर गई थी,ससुर ने बेवजह शक के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करा दी।बहरहाल पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।*
*कठूमर पुलिस की कार्रवाई*गांजा-देशी कट्टे सहित तीन गिरफ्तार*
कठूमर थानाप्रभारी कमल के अनुसार आदतन बदमाश विजयपाल उर्फ मोटा निवासी मसारी को देशी कट्टा,दो जिंदा कारतूस और पुनिराम व लक्ष्मण निवासियां पुरोहितों का बास,काली पहाड़ी को तीन किलों तीन सौ ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है
*भैसों से भरा वाहन पलटा*
कठूमर थाना क्षेत्र में भैंसों से भरी टाटा 407 असंतुलित होकर पलट गई।जिससे भेंसे चोटिल हो गई
*भरतपुर जिले का हिस्ट्रीशीटर अलवर में गिरफ्तार*
शहर कोतवाल राजेश शर्मा के अनुसार भरतपुर जिले के हिस्ट्रीशीटर जीतू उर्फ मनोज निवासी पेंड़का,नगर,भरतपुर को देशी कट्टा बारह बोर के साथ गिरफ्तार किया है।हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ नगर थाने में ग्यारह संगीन मुकदमें दर्ज है।इसके अलावा गोविन्दगढ़ में तीन और एमआईए-कठूमर में एक एक मुकदमा दर्ज है।
*मैरिज होम से 7 लाख रुपये के जेवरात व नकदी से भरा बैग चोरी*
कटी घाटी के पास पैराडाइज मैरिज होम से गुरुवार की दोपहर शादी समारोह से 7 लाख रुपए के जेवरात व नकदी पार हो जाने का मामला सामने आया मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जिसमें दो बालक बैग ले जाते नजर आए
*निजी स्कूल के शिक्षक ने लगाई फांसी डेढ़ माह पहले मां ने भी की थी आत्महत्या*
छापुर निवासी निजी स्कूल शिक्षक ने गुरुवार को नालपुर गांव में पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली परिजनों के अनुसार मां की मौत के बाद युवक था परेशान ,युवक का 5 महीने पहले ही ही हुआ था गौणा
*ट्रोले की टक्कर से बाइक सवार सैनिक की मौत*
उमरैण के पास बुधवार रात्रि को ट्रोले की टक्कर से बाइक पर जा रहे सैनिक की मौत हो गई बाइक सवार युवक सेना में क्लर्क के पद पर कार्यरत और शादी समारोह से वापस लौट रहा था
राजीव श्रीवास्तव