निकिता तोमर के हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम करणी सेना ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
भरतपुर,राजस्थान
डीग (4 नबम्बर) करणी सेना के एक प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को एसडीएम हेमंत कुमार को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देकर निकिता तोमर की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी तौसीफ और उसके साथियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि हरियाणा के बल्लभगढ़ में राजपूत समाज की निकिता तोमर का अपहरण का प्रयास करने तथा तो सफल ना होने पर उसकी गोली मारकर हत्या करने की घटना को लेकर राजपूत समाज के साथ-साथ अन्य सवर्ण समाज के लोगों में भारी रोष व्याप्त है। इसलिए प्रधानमंत्री से करणी सेना की मांग है कि हत्या के आरोपी तौसीफ और उसके साथियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलाई जावे । तथा पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा देने के साथ साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जावे एवं केंद्र सरकार लव जिहाद के खिलाफ सख़्त क़ानून बनाए ताकि हिंदू समाज की बहन बेटियों की रक्षा हो सके
- पदम चंद जैन की रिपोर्ट