विद्यालय के मुख्य द्वार के सामने फैल रहा है कीचड़
सकट अलवर
सकट 30 अगस्त सकट कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मुख्य द्वार के सामने इन दिनों कीचड़ फैला होने से विद्यालय में आने वाले अध्यापकों सहित स्कूल विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य भरत लाल मीणा ने बताया कि स्कूल के सामने पिछली साल एनसीआर पीबी योजना के अंतर्गत ठेकेदार द्वारा सड़क की खुदाई करके सड़क का निर्माण किया गया था। जिसमें ठेकेदार के द्वारा सड़क का निर्माण कार्य तो कर दिया गया। लेकिन सड़क की साइड की जगह को खुदवा कर ही छोड़ दिया गया। ऐसे में स्कूल के सामने बारिश के चलते कीचड़ का आलम बना हुआ है। जिससे स्कूल में आने वाले अध्यापकों सहित स्कूली विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने एनसीआर के अधिकारियों से स्कूल के मुख्य द्वार के सामने सीसी सड़क बनवाने की मांग की है।
संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट