नागरिकों को दिलाई कोरोना एडवाइजरी पालना की शपथ

Aug 25, 2020 - 01:12
 0
नागरिकों को दिलाई कोरोना एडवाइजरी पालना की शपथ

रूपवास,भरतपुर,राजस्थान 
रूपवास  (24 अगस्त)। स्वायत्त शासन निदेशालय व जिला प्रशासन के निर्देशानुसार कस्बा रूपवास के विभिन्न वार्डों में नगरपालिका मंडल की ओर से कोरोना जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान 31 अगस्त तक जारी रहेगा। अभियान के तहत सभी वार्डों में अलग अलग कैम्प लगाकर नागरिकों व अन्य लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूक करने व सुरक्षा उपायों को अपनाने और कोरोना एडवाइजरी की पालना करने के लिए  प्रेरित किया जाएगा। सोमवार को  पहले दिन अभियान का शुभारंभ नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी नटवर बसवाल ने कस्बे के वार्ड संख्या 1,2,3, व 4 में करते हुए कहा कि कोरोना संक्रामक महामारी है। जिससे हम सभी लोग सामूहिक रूप से सतर्क और सजग रहकर तथा स्वच्छता और सेनेटाइजर आदि अपनाकर बच सकते है और दूसरों को भी बचा सकते हे। इन कार्यक्रमों में सहायक अभियंता गजेन्द्र कुमार, महिला एवं बालविकास परियोजना अधिकारी विमला गुप्ता, प्र्यवेक्षक काशीकुमारी, राजेन्द्र जैन, पूरनमीणा सहित अन्य नगरपालिका कर्मी व आंगनबाडी कार्यकर्ता आदि भी मौजूद रहे। विभिन्न स्थानों पर सोशल डिस्टैंसिंग व मास्क लगाने की पालना करते हुए जागरूकता रैली भी निकाली गई। 

  • संवाददाता नरेंद्र परमार की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow