राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पीलवा में किया वृक्षारोपण
मंडावर,दौसा / अवधेश कुमार अवस्थी
मंडावर (23 नवंबर) उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पीलवा में सोमवार को प्रधानाध्यापिका श्रीमती अनीता अवस्थी के सानिध्य में आंवला नवमी पर वृक्षारोपण किया गया। प्रधानाध्यापक एवं इको क्लब प्रभारी अनीता अवस्थी ने बताया कि सरकार के एडवाइजरी की पालना करते हुए विद्यालय में आमला नौवीं के चलते पौधे लगाए गए है, जिनमें आंवला, अशोका, जामुन, नींबू , मोर पंखी, करंज, कंडीर आदि के पौधे शामिल है। उन्होने बताया कि पौधों से हमारा वातावरण शुद्ध रहता है एवं पेड़ पौधे ही हमारे सच्चे जीवन साथी है। हर मनुष्य को अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण की रक्षा में अपना सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका श्रीमती अनीता अवस्थी, कांता जैन, अध्यापक अमन, रविंद्र शर्मा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तारा शर्मा सहित कई ग्रामीणों ने पौधारोपण में सहयोग किया एवं पौधों की सुरक्षा की शपथ लेते हुए पर्यावरण सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार रहने का संकल्प लिया