बंद पड़ी शुगर मील को पुनः संचालित करने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम लिखे पोस्टकार्ड
बूँदी, राजस्थान
बून्दी::- केशोरायपाटन मे बुधवार को किसान युवा समन्वय समिति द्वारा शुगर मिल को पुन्ह संचालन को लेकर पोस्टकार्ड अभियान का शुभारंभ किया गया। केशोरायपाटन में पोस्टकार्ड अभियान कार्यक्रम के संयोजक नमन शर्मा ने बताया कि सुबह 11:00 बजे पानी की टंकी के नीचे स्टाल लगाकर कार्यकर्ताओं ने पोस्टकार्ड अभियान की शुरुआत की और 3:00 बजे तक लगभग 500 पोस्टकार्ड लिखे गए और आम जनता, किसान, और युवाओं ने उत्साह से इस अभियान में भाग लिया।
कार्यक्रम में उपस्थित समिति सदस्य गिराज गौतम ने बताया इस कार्यक्रम को मिल परिधि क्षेत्र के सभी गांव में पहुंचाया जाएगा। और इस क्षेत्र के सभी गावों से किसान और युवा हजारों की संख्या में पोस्टकार्ड लिखकर राजस्थान सरकार से शुगर मिल को संचालित करने की मांग करेंगे। समिति सदस्य नवीन श्रृंगी ने बताया कि इस अभियान के बाद गांव में जन जागरण यात्रा का कार्यक्रम रखा गया है। और आगामी दिनों में जन जागरण यात्रा करने के बाद दिसंबर में एक बड़ी सभा का आयोजन करने का समिति का लक्ष्य है। जब तक शुगर मिल वापस चालू नहीं हो जाती तब तक क्षेत्र के किसान और युवा चुप नहीं बैठेंगे। आंदोलन को बड़ा और व्यापक रूप देने का काम करेंगे। कार्यक्रम में समिति के वरिष्ठ सदस्य सूरजमल जी नागर, शुभम शर्मा ,मनीष राठौड़ ,कृष्ण मुरारी गोस्वामी, रूप शंकर सैनी, लखन वैष्णव, लोकेश गौतम हरीश प्रजापति, अर्जुन बेरवा आदि कई समिति सदस्य मौजूद रहे। और आम जनता से अधिक से अधिक पोस्टकार्ड सरकार को भिजवाने की अपील करते रहे।
- राकेश नामा की रिपोर्ट