शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत ड़ीग में 3 दुकानों से लिए दूध,पनीर, क्रीम और नूडल्स के नमूने
भरतपुर,राजस्थान / पदम चंद जैन
डीग (1दिसम्बर) - ड़ीग यंहा मंगलवार को शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मुख्य चिकित्सा अधिकारी लक्ष्मण सिंह एवं डीग एसडीएम हेमंत कुमार के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा दल ने कस्वें में तीन दुकानदारों के दूध,क्रीम पनीर ओर नूडल्स के नमूने लिए जिससे हलवाइयों ओर डेयरी संचालकों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में कई दुकानदार अपनी दुकानों को बंद करके रफूचक्कर हो गए ।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी जगदीश गुप्ता ने बताया है कि मंगलवार को ड़ीग कस्बे में लाला वाले कुडें स्थित हनीफ़ डेयरी से दूध, कामा गेट स्थित पहलवान डेयरी से पनीर एवं क्रीम तथा लक्ष्मण मंदिर के पास स्थित कृष्णा इंटरप्राइजेज से नूडल्स के नमूने लेकर जाच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी केशव गोयल भी साथ थे।