पिता के रोटी मांगने पर बेटे ने पिता को बुरी तरह पीटा, मामला दर्ज
अजमेर राजस्थान
माता पिता अपने बच्चों को खुद भूखा रहकर जैसे तैसे खिलाते हैं और शिक्षा दिलाते हैं लेकिन वही बच्चे बड़े होकर अपने मां-बाप को रोटी के लिए मारे पीटे इससे शर्मनाक घटना नहीं हो सकती अजमेर में एक कलयुगी बेटे की करतूत सामने आई है मजदूर पिता के द्वारा सिर्फ रोटी मांगने पर बेटे ने जमकर पिटाई कर दी. मामला गंज थाना इलाके के नागफनी का है जहां रोज की तरह पिता काम से लौटा और घर आकर रोटी मांगी लेकिन बेटे का ये बात इतनी नागवार गुजरी कि उसने पिता की पिटाई शुरु कर दी। बेटे की ये करतूत पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई पिता अपनी जान बचाते हुए सड़क पर भागा, लेकिन उसका बेटा वहां भी आ गया और सड़क पर उसके साथ जमकर मारपीट की
पिता के साथ आए दिन मारपीट की जाती जिससे वो तंग आ गया ओर आए दिन हो रही मारपीट से परेशान पिता ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है अब पीड़ित पिता पुलिस ने न्याय की आस लगाए बैठा है. पीड़ित का कहना है पुलिस जल्द से जल्द उसके बेटे के खिलाफ कार्रवाई करें. ताकि रोज-रोज की मारपीट से उसे निजात मिल सके पीड़ित पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने भी मामला दर्ज कर पीड़ित का मेडिकल कराया है और आरोपी बेटे के खिलाफ जांच शुरू कर दी है
पिता ने गंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है और बेटे पर कार्रवाई करते हुए न्याय दिलाने की मांग की है. नागफनी इलाके के रहने वाले गोवर्धन सिसोदिया का कहना है कि वो टायर की दुकान पर काम करता हैं और दुकान पर काम करने के बाद जो भी पैसा मिलता है घर पर देता हैं. इसके बावजूद भी उनका बेटा उमेश सिसोदिया मारपीट करता है और घर से निकाल देता है सोमवार को भी जब गोवर्धन सिसोदिया घर पर पहुंचा और खाना मांगा तो इसी बात से नाराज बेटे उमेश ने मारपीट करना शुरू कर दी जिसके बाद पिता अपनी जान बचाते हुए सड़क पर भागा, लेकिन कलयुगी बेटा वहां भी आ गया और सड़क पर भी उसने जमकर मारपीट की जहां ये पूरा घटनाक्रम cc tv मे केद हो गई