विभिन्न मांगो व समस्याओ को लेकर शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन
रूपवास भरतपुर
रूपवास 09 जुलाई। राजस्थान शिक्षक संघ की युवा शाखा की ओर से गुरूवार को विभिन्न मांगों व समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम प्रेषित ज्ञापन उपखंड अधिकारी कमलसिंह यादव को सौंपा। ज्ञापन सौंपते समय संगठन के जिलाध्यक्ष मनीष चैधरी, महामंत्री रामअवतार गुर्जर, योगेश शर्मा, अमित गुप्ता, दीपक, संजय आदि शिक्षक भी मौजूद रहे।ज्ञापन में लाॅकडाउन व कोरोना संक्रमण जैसी आपदा के समय शिक्षकों की ओर से दी गई सेवाओं व सरकार की ओर से उनसे किए गए वादे का स्मरण कराते हुए उसे पूरा करने की मांग की। ज्ञापन में डार्कजोन व टीएसपी के क्षेत्रों सहित सभी शिक्षकों के स्थानांतरण पर लगी रोक हटाने की मांग करते हुए उनके चाहे गए स्थानों के अनुसार स्थानांतरण करने, पुरानी पेंशन योजना लागू कर बकाया भुगतान कराने व शिक्षण कार्य के अलावा अन्य कार्य करवाते समय उनसे सहमति लेने, बीएलओ व कुक कम हैलपरों का मानदेय बढाने, पंचायत सहायकों के स्थायीकरण,शिक्षकों की पदोन्नती, शिक्षाकर्मी व पैराटीचर का स्थायीकरण व अन्य परिलाभ स्वीकृत करने सहित अन्य मांगे करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी गई है
राजीव झालानी की रिपोर्ट