नाला निर्माण बना परेशानी का सबब, अधिकारियों की अनदेखी से 5 वार्डों के लोग परेशान
अलवर,राजस्थान / हीरालाल भूरानी
खैरथल : कस्बे की जसोरिया कालोनी में अमीर की चक्की के पीछे नगरपालिका की ओर से निर्मित नाला निर्माण में ठेकेदार की ओर से पुराने नाले को मलबा से भर देने से लोगों के घरों में पानी घुसने की आशंका बनी हुई है। इस नाले का पानी रेलवे लाइन के पास स्थित जोहड़ में निकल कर रेलवे फाटक के पास शनि मंदिर के पीछे से होते हुए नाला में जाता है। अब जसोरिया कालोनी में नगरपालिका द्वारा दूसरे प्लेटफार्म की साइड में नाला निर्माण कराया जा रहा है,जिसकी वजह से पुराने नाले को ठेकेदार ने रोक कर निर्माण कार्य चालू कर दिया। जिससे कुठली, सुभाष नगर, जसोरिया कालोनी, मुरली कालोनी सहित कई बस्तियों का पानी पिछले एक पखवाड़े से नालियों में भरा हुआ है। लोगों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा पुराने नाले में पाइप डालकर भी कार्य किया जा सकता था, लेकिन नाले को अवरूद्ध कर दिया गया। नालियों में पानी भरा रहने से मच्छरों ने जीना दुभर कर दिया है, जिसकी शिकायत नगरपालिका अधिकारियों को कई बार की गई लेकिन किसी के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है।