रिलायंस फाउंडेशन द्वारा आजीविका संवर्धन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ आयोजित
बून्दी,राजस्थान
बूंदी जिले के करवर क्षेत्र में केथुदा ग्राम पंचायत में रिलायंस फाउंडेशन सवाई माधोपुर कलस्टर टीम की ओर से कुलदीप गुर्जर और राम मुकेश चंद्रोल द्वारा राजिविका फेडरेशन द्वारा संचालित 11 स्वयं सहायता समूहों के अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष सचिव और नेहरू युवा मंडल सकतपुरा संरक्षक सत्यनारायण प्रजापत , कृषि सखी नूरजहां, पशु सखी रेखा, पंचायत स्वच्छता ग्राही श्याम सुंदर शर्मा , रजिविका करवर क्लस्टर एनिमेटर एंड ऑडिटर हंसराज योगी के साथ आजीविका वृद्धि पर मॉड्यूल सेकंड प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाओं को नेतृत्व क्षमता विकसित करने के साथ आजीविका वृद्धि के लिए वीडियो प्रेजेंटेशन के और विभिन्न रचनात्मक कार्यों के माध्यम से आजीविका (लाइवलीहुड) संवर्धन के प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए समझाया गया , डेयरी ,उद्योग , बांस से विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाना, नीम के बीज इकट्ठे करके बेचना या उनसे उत्पाद बनाना, पोषण वाटिका का निर्माण कर परिवार को पोषण युक्त खाना बनाना और बाहरी खर्चों से बचना, नर्सरी लगाकर पौधे बेचना, जैविक खाद बनाना और बेचना, मशरूम की खेती के माध्यम से महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया गया। कुल 33 महिलाएं विभिन्न समूहों दीपक, आस्था, बालाजी , दीक्षा, गंगा, संतोषी माता, रेशमा, सलाम, आरती, सपना , पूजा और 7 पुरुष उपस्थित ।
- राकेश नामा की रिपोर्ट