पंचायत राज के चौथे व अंतिम चरण के मतदान सम्पन्न, शादी के पहले लोकतंत्र के पर्व पर वोटिंग की
गुरला क्षेत्र के सीआर के लिए मतदान हुआ 31.93% मतदान हुआ जबकि डीआर प्रत्याशियों कांग्रेस का निर्विरोध निर्वाचित हुआ
भीलवाडा,राजस्थान / बद्रीलाल माली
गुरला:- पंचायत राज चुनाव के चतुर्थ व अंतिम चरण के चुनाव जिला निर्वाचन आयोग द्वारा आज प्रातः 7:30 बजे शुरू करवाये जो सांय 5:00 बजे सम्पन हुए के वार्ड 3 के डीआर के 2 भाजपा के बाबूलाल भील व कांग्रेस के रामेश्वर लाल भील दोनों प्रत्याशियों के लिए मतदाताओं ने अपना मत का प्रयोग करते हुए अपना नेता का भाग्य ईवीएम में बन्द हो गया मतदान के दौरान भीलवाड़ा राजसमंद राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 758 पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुरला में राजमार्ग पर होने से यहां एनएचआई व कारोई पुलिस द्वारा एक तरफा यातायात करते हुए मतदान शांति पूर्वक सम्पन्न करवाया ।
गुरला भोपालगढ़( गाडरमाला ) में शादी के पहले वोट कर अपनी शादी के लिए बारात रवाना की जहां शादी के मौसम में चुनाव एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए वोट भी आवश्यक है बी एल ओ संदेश कुमार माली ने बताया कि ग्राम पंचायत भोपालगढ़ के वार्ड न.9 मे दुल्हे दिनेश चंद्र सोनी पुत्र किसन सोनी ने अपने विवाह से मतदान को अधिक महत्व देते हुए मत का प्रयोग किया । और लोक तंत्र के महापर्व मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। यहां पर 6 बूथ बनाये गए हैं साय 5 बजे तक कुल मतदाता 4229 मेसे 1351 ने मतदान किया गुरलाँ में मतदान प्रतिशत 31.93% रहा है और सीआर के लिए 2 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाया ... जबकि गुरलां में डीआर के लिए कांग्रेस से प्रत्याशी लाली देवी गाडरी निर्विरोध रही । मतदान के दौरान कोरोना महामारी के बचाने के लिए सरकारी गाईड लाइन का विशेष व्यवस्था की गई