बगलामुखी मईया के दरबार में चौथे दिन लोगों का उमड़ा जन सैलाब
कठूमर,अलवर (अशोक भारद्वाज)
कठूमर उपखंड क्षेत्र के खेड़ली कस्बा स्थित अनाज मंडी परिसर में भरतपुर नगर परिषद के मेयर अभिजीत कुमार जाटव के प्रयासों से बगलामुखी मईया का गुप्त दिव्य दरबार में चौथे दिन श्रद्धालुओं का जन सैलाब उम्रपाड़ा इस दौरान अभिजीत कुमार जाटव ने बताया कि मैंने पिछली बार यहां से जब चुनाव लड़ा था क्षेत्र में लोगों की समस्याओं को देखा और इस दौरान अमित जी महाराज गुरुदेव से मुलाकात हुई और क्षेत्र में लोगों के व्याप्त रोगों के बारे में अवगत कराया उनकी सहमति से यहां यह बगलामुखी मईया का गुप्त दरबार लगाया जा रहा है। जिसमें लोगों के अनेक संकट दूर हो रहे हैं जहां लोग अपने आप पर विश्वास नहीं करते हैं। रोगियों के रोग दूर होने पर अचंभित हो रहे हैं। दरबार में सभी धर्म के में जातियों के लोग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं और अपने अनेकों रोगों से मुक्ति पा रहे हैं। इस दौरान रवि कुमार,कमलकांत शर्मा बांदीकुई, राजेंद्र शर्मा डीडवाना आदि सेवादार निशुल्क रूप से लगातार सेवाएं दे रहे हैं।
इस दौरान चंद्रशेखर शर्मा व सुशील शिव शंकर दीक्षित ने बताया कि 2016 से अमित जी महाराज बगुलामुखी मईया व बालाजी महाराज की कृपा से सनातन धर्म का प्रचार प्रसार कर रहे है। और आमजन के रोग व संकटों का निशुल्क निवारण कर रहे हैं दरबार में किसी भी प्रकार का रुपया पैसा या कीमती वस्तु चढ़ता निषेध है। श्रद्धा भाव के साथ जो दरबार में पहुंच रहे वे अपने रोगों से मुक्ति पाने का दावा करते जाते देखे गए हैं।