पत्रकार के खिलाफ धोखाधड़ी से एक ही जमीन को दो बार बेचने का मुकदमा दर्ज
जमीन बेचानकर्ता पत्रकार व बड़े व्यापारी होने के कारण मामले में पुलिस बरत रही है ढिलाई
जहां पत्रकार को निष्पक्ष, सेवा भावी और आमजन के लिए सरकार के खिलाफ बोलकर आमजन को लाभ दिलवाने का काम निस्वार्थ भाव से कर्ता है एसे मे पत्रकार समाज व देश का चौथा स्तम्भ माना जाता है लेकिन राजस्थान मे पत्रकार के खिलाफ खिलाफ धोखाधड़ी से एक ही जमीन को दो बार बेचने का मामला दर्ज हुआ है, मामला जालोर जिले के रामसीन पुलिस थाने का है जहां पत्रकार परबत सिंह राव, दिनेश कुमार जैन व माधवसिंह के खिलाफ धोखाधड़ी से एक ही जमीन को दो बार बेचान करने का मामला दर्ज हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों आरोपितों के खिलाफ जांच शुरु कर दी है।
थानाधिकारी अरविन्द राजपुरोहित ने बताया कि 1 मई 2023 को थूर निवासी पेपसिंह पुत्र बलवंतसिंह राजपूत ने पेश होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि मैने सरहद मौजा थुर के खसरा नम्बर 1041 रकबा 0.85 हैक्टेयर किस्म बारानी प्रथम के खातेदार दिनेश कुमार पुत्र सोहनलाल जाति जैन निवासी भीनमाल से उक्त खसरा नम्बर 1041 में से निम्र नाम व पड़ोस के बीच की 0.47 हैक्टेयर भूमि खरीद की जिसके पड़ौस इस प्रकार है। उत्तर में खसरा नम्बर 1041 की शेष भूमि व खसरा नम्बर 1026/1983 की आराजी दक्षिण में अन्य आराजी पूर्व में खसरा नम्बर 1024, 1025, व 2026 की आराजी पश्चिम में आम सडक़ थूर गांव जाने वाली।
उपरोक्त पड़ौस के बिच की आराजी को खरीद कर कब्जा प्राप्त किया। इसी जमीन को गत वर्ष 19 जुलाई 2022 को दिनेश कुमार पुत्र मोहनलाल जैन ने अपने मुख्तियार पर परबतसिंह राव पुत्र भारतसिंह राव निवासी कोडिटा ने षडय़ंत्र कर थूर निवासी माधव सिंह पुत्र मानसिंह को दूसरी बार बेचान कर मुझे आर्थिक नुकसान पहुंचाया।
अरविंद राजपुरोहित (पुलिस निरीक्षक, रामसीन) का कहना है कि- इस मामले में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। अब आगे जांच जारी है।