नरबदखेडा में विद्यालय का वार्षिक समारोह मनाया : शिक्षा के साथ संस्कार जरूरी
नरबदखेडा (ब्यावर)
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नरबदखेडा में विद्यालय का वार्षिक समारोह जवाजा पंचायत समिति के प्रधान गुणपत सिंह रावत तथा बदनोर पंचायत समिति की प्रधान एश्वर्या जी रावत के मुख्य आतिथ्य में तथा अध्यक्षता ग्राम पंचायत नरबदखेडा के सरपंच आनन्द सिंह व बीरम सिंह भीम, सोहन सिंह से.निवृत सीडीईओ, पृथ्वी सिंह भोजपुरा विश्व हिन्दु परिषद के प्रचारक, राजेन्द्र सिंह बदनोर, धन्ना सिंह रावत,नन्द सिंह रावत शिक्षक नेता, जगदीश सिंह नवयुवक मण्डल, हनुवन्त सिंह, सुवा लाल सिवासिया प्रधानाचार्य,नेमी चन्द प्रधानाचार्य, महेश कुमार ओलानिया प्रधानाचार्य, भोमा राम से.नि. व्याख्याता, नारायण सिंह नरबदखेडा, ओमप्रकाश शर्मा से.नि. व.अ., गोपाल श्री पूनम सिंह, उदय सिंह के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
राउमावि नरबदखेडा के प्रधानाचार्य महेन्द्र सिंह पंवार ने सभी अतिथियों का साफा व शॉल ओढाकर स्वागत किया। जवाजा प्रधान गणपत सिंह रावत ने सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार जरूरी है तथा शिक्षा प्राप्त करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करना बहुत ही जरूरी है, बदनोर प्रधान श्रीमती एश्वर्या रावत ने बालिका शिक्षा को बढावा देते हुए कहा कि एक बालिका शिक्षित होगी तो दो परिवारों को शिक्षित करेगी।
वार्षिक समारोह में स्थानीय विद्यालय की शारीरिक शिक्षिका श्रीमती नफीसा के नेतृत्व में एक कवि सम्मेलन भी आयोजित किया जिसमें पवन चोल्डा नीम का थाना, राधेश्याम जांगीड आसीन्द, भेरूलाल अजीतगढ, अमन जी लेखरा आदि कवियों ने वीर रस व हास्य रस की कविताओं की रचना प्रस्तुत की। वार्षिक समारोह के अवसर पर स्थानीय विद्यालय के बालक बालिकाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यकम प्रस्तुत किया। विद्यालय स्टाफ उप प्रधानाचार्य खुमान राम, व्याख्याता मदन सिंह, रामनिवास श्रीमती निर्मला सिंगारिया, श्रीमती सुनिता वर्मा, श्रीमती लीना सैनी, श्रीमती कुलवन्त चौहान, श्रीमती बीना पंवार श्रीमती शिमला मीणा, लोकेन्द्र सिंह, देवेन्द्र पाल सिंह सहायक प्रशासनिक अधिकारी, लकवीर सिंह, राजेश कुमावत, हनीफ खान कार्यालय सहायक, पूरण मल ने वार्षिक समारोह को सफल बनाने में अपना योगदान दिया तथा संचालन प्रेम सिंह चौहान अध्यापक ने किया।