गांधी की पुण्यतिथि पर मौन,श्रद्धांजलि एवं विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन
अलवर( देवराज मीणा )
महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति जिला अलवर की ओर से आज 30 जनवरी महात्मा गांधी की पुण्यतिथि एवं शहीद दिवस पर शहीद स्मारक पर एक दिवसीय मौन,श्रद्धांजलि एवं विचार गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिला संयोजक हिमांशु शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि राजीव गांधी युवा मित्र जिनकी नौकरी आपने निरस्त की है।ये मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता हैं और उनकी नियुक्ति भी आर्थिकी एवं सांख्यिकी विभाग के द्वारा की गई है।इनका मूल कार्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव ढाणी ढाणी तक पहुंचाने का है।जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन और गरीब एवं अशिक्षित लोगों को मिल सके।संपूर्ण राजस्थान में मात्र पचास हजार युवा कार्यकर्ता काम कर रहे हैं।उनकी भर्ती निरस्त करने पर उनके परिवार के भरण पोषण होने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।साथ ही महात्मा गांधी सेवा प्रेरक भर्ती जिसका वेतनमान मात्र 4500 रुपए निश्चित किया गया है।उनका कार्य भी आजादी के नायकों को युवा पीढ़ी तक पहुंचाना एवं गांधी पुस्तकालय की देखभाल करने का है।जिन समाजसेवियों ने आवेदन किया था वह बेहद ही कमजोर वर्ग के अभ्यर्थी हैं।इनका भी जिला प्रशासन एवं वरिष्ठ गांधीवादियों के साथ साक्षात्कार के बाद उपखंड स्तर पर चयन किया गया था जो कि वर्तमान में राजस्थान उच्च न्यायालय में विचाराधीन है।इनकी संख्या राजस्थान में पचास हजार है।इन सब की भावनाओं का सम्मान करते हुए माननीय मुख्यमंत्री से निवेदन है की इनकी निरस्तगी पर पुनर्विचार करते हुए एवं जन भावनाओं का सम्मान करते हुए उन्हें बहाल करने की कृपा करेंगे।गांधी कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए आपसे करबद्ध प्रार्थना है कि आप राजीव गांधी युवा मित्र एवं महात्मा गांधी सेवा प्रेरक का नाम बदलकर दीनदयाल उपाध्याय एवं अटल बिहारी वाजपेयी,श्यामा प्रसाद मुखर्जी आदि के नाम पर भी रख सकते हैं एवं आपकी सरकार के द्वारा किए गए कार्यों का भी प्रचार-प्रसार करा सकते हैं।मौन दिवस पर जिला सह संयोजक ओम प्रकाश ढेलावास,नवीन जेवरिया,सुगन चंद शर्मा, प्रकाश चंद्र गुप्ता,इस्माइल खान,नारायण छगानी,नवीन कुमार शर्मा सहित सैकड़ों गांधी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।