मैला ,त्यौहार और रमजान मे माहौल खराब नही करे : एसडीएम
खेड़ापा थाने में सीएलजी की बेठक आयोजित
बावड़ी (जोधपुर /निसार गौरी) रामधाम खेड़ापा में होली मेले व मुस्लिम समाज के पवित्र माह रमजान को लेकर पुलिस थाना खेड़ापा में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक मे उपखण्ड अधिकारी पुष्पा कंवर सिसोदिया ने सीएलसी सदस्यो से रामधाम खेडापा मे मेला व होली के त्यौहार व रमजान पर सामाजिक सौहार्दपूर्ण रखने की अपील की वही आगामी गर्मी मे पानी बचाओ को लेकर कम से कम पानी का दुरुपयोग करने की अपील की। तहसीलदार रूघाराम सेन ने कहा कि आगामी लोकतंत्र महापर्व पर अधिक से अधिक मतदान के लिए जन जागरण अभियान मे सभी सहयोग करे वही 18 वर्ष की उम्र से अधिक जन अपना नाम मतदान सूची मे जोडावे। भोपालगढ़ सीओ ने कहा की क्षेत्र में किसी प्रकार का संदिग्ध हालात में व्यक्ति नजर आए तो तत्काल ही संबंधित थाने में या चौकी में पुलिस को इतला दे अपराध रोकना ही हमारी प्रथामिकता रहेगी। बैठक में थानाधिकारी लाखाराम जाखड़,ने सभी सीएलजी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए का की ग्रामीणों को अधिक से अधिक पुलिस का सहयोग करना चाहिए ताकि पुलिस मुजरिम तक पहुंच सके व होली का त्योहार शांति पर्व मना कर एक भाईचारा की नई मिसाल दें तथा होली के पर के दिन कोई भी शराब पीकर आपस में झगड़ा करता दिखे तो तुरंत फोन करें इनके खिलाफ हाथों-हाथ कार्रवाई की जाएगी। खेड़ापा सरपंच जेठाराम माचरा सहित सीएलजी के सदस्य पवित्र माह रमजान शरीफ की मुबारकबाद देते हुए का की होली के शाम को राम-धाम खेड़ापा में भर जाने वाले मेले में शांति व्यवस्था बनाने के लिए अधिक से अधिक ग्रामीणों को व्यवस्था संभालने होगी। इस बैठक में ग्रामीण महिला पुरुष प्रतिनिधि उपस्थित थे।