फिर सुलगी नफरत की आग- कुआं पूजन करके लौट रही महिलाओं पर पथराव: नूंह में सड़क पर उतरे लोग
हरियाणा में बृहस्पतिवार की देर शाम को कुआं पूजन करके लौट रही महिलाओं पर पथराव किए जाने से नूंह में एक बार फिर नफरत की आग सुलगाने की साजिश की गई है। घटना के बाद फैले तनाव के चलते हिंदू कारोबारियों ने सड़क पर उतरते हुए अपनी दुकान बंद कर दी है। कई जगह सड़क पर उतरे लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। हालातों को संवेदनशील देखते हुए पुलिस ने पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया है। हिंदू कारोबारियों ने सवेरे से ही अपनी दुकानों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू किया है। हिंदूवादी संगठनों ने घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लिए जाने की मांग की है।
बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार की देर शाम कुआं पूजन करके लौट रही महिलाओं पर एक धार्मिक स्थल के भीतर से पथराव किए जाने की घटना के बाद गुस्से आये लोगों ने सड़क पर उतरते हुए विरोध प्रदर्शन किया है।
पुलिस का कहना है कि नूंह के राम अवतार नामक व्यक्ति के घर में हुए बेटे के चलते परिवार की महिलाएं कुआं पूजन के लिए बृहस्पतिवार की देर शाम मंदिर में जा रही थी। पुलिस के मुताबिक जैसे ही यह महिलाएं एक मदरसे के पास पहुंची तो आरोपियों द्वारा उनके ऊपर पथराव शुरू कर दिया, जिन्हें नाबालिक बताया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि इसी साल की 31 जुलाई को नूंह में निकाली गई ब्रजमंडल यात्रा के दौरान एक धार्मिक स्थल के भीतर से हमला किया गया था। जिससे हरियाणा के कई जनपदों में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी। जिसके चलते 6 लोगों की जान चली गई थी। जबकि दर्जनों लोग घायल होकर अस्पताल में इलाज करने को मजबूर हुए थे।