जयपुर पुलिस में स्थापित हेड कांस्टेबल ही निकला गौतस्कर, तीन गिरफ्तार 2 पिकअप जप्त
क्षेत्र मे बढ़ती गौतस्करी पर रोक लगाते हुए गोविंदगढ़ पुलिस की कार्यवाही, 11 गौवंश कराए मुक्त
गोविन्दगढ़ (अलवर,राजस्थान) गोविंदगढ़ कस्बे में प्रात काल घूमने जाने वाले लोगों को रेलवे फाटक के समीप पिकअप गाड़ियां आती हुई नजर आई जिनमें की गाय थी लोगों ने फाटक के समीप ही गाड़ियों को रुकवाया तो एक व्यक्ति उन्हें अपना रौब दिखाते हुए कहने लगा कि वह उन्हें बरसाना ले जा रहा है और वह पुलिस में है और अपना आई कार्ड दिखाने लगा लोगों को शक होने पर उन्होंने पिकअप गाड़ियों को वही रुकवा दिया। जहां पुलिस के पहुंचने पर पुलिस ने कार्रवाई की
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोविंदगढ़ थाना पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि जालूकी रोड स्थित रेलवे फाटक के पास लोगों ने 2 पिकअप गाड़ीयां को रोक रखा है जिनमें गाय भरी हुई है
इस सूचना पर थाने से पुलिस जाब्ता को वहां भेजा गया और पुलिस जाब्ते के द्वारा पिकअप गाड़ियों को चेक करने पर गाड़ी में गौवंश होना पाया गया, गाड़ी को ASI श्याम लाल ने पुलिस जाब्ते के द्वारा पिकअप (RJ14CL3324) को चेक करने पर दो युवक मिले जिन्होंने अपना नाम भंवर सिंह व इस्माइल बताया पुलिस ने गाड़ी को चेक किया तो गाड़ी के अंदर 3 गाय व 3 बछड़े निर्दयता पूर्वक भरे हुए थे जिनके मुंह व पैर से बांधे हुए थे पूछताछ करने पर चालक पास कोई परमिशन है रवन्ना नहीं मिला और उसने बताया कि गोवंश को व गोकशी के लिए हरियाणा ले जा रहा था पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है
वहीं गाड़ी (RJ14-GK8624) चालक से पूछताछ करने पर चालक ने अपना नाम बाबूलाल पुत्र सुराराम जाति ब्राह्मण निवासी नया बास थाना जमवा रामगढ़ जिला जयपुर होना बताया और वह पुलिस लाइन जयपुर शहर में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है! पुलिस ने गाड़ी को चेक किया तो गाड़ी के अंदर 3 गाय व 2 बछड़े निर्दयता पूर्वक भरे हुए थे जिनके मुंह व पैर से बांधे हुए थे पूछताछ करने पर चालक हेड कांस्टेबल के पास कोई परमिशन है रवन्ना नहीं मिला और उसने बताया कि गोवंश को व गोकशी के लिए हरियाणा ले जा रहा था पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है