नगर पालिका की लापरवाही, आमजन पर भारी, वर्षों से नही हो रहा भूमि कन्वर्जन
भुसावर (भरतपुर,राजस्थान/ रामचंद सैनी ) भुसावर नगरपालिका कार्यालय में भूमि कन्वर्जन की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारणनगर पालिका इलाके में मकान बनाने वाली व्यक्ति लंबे समय से परेशान हो रहे हैं उनकी समस्या का समाधान नगर पालिका प्रशासन द्वारा नहीं किया जा रहा है और ऐसे में लोग बिना कन्वर्जन कराए मकान बनवाने को मजबूर हो रहे हैं नगर पालिका में कन्वर्जन की सुविधा नहीं होने के कारण राज सरकार और नगरपालिका की आय को काफी नुकसान हो रहा है नगर पालिका में कन्वर्जन करने की कोई सुविधा नहीं होने के कारण नगर पालिका क्षेत्र में रहने वाले लोग अपनी मकान का कन्वर्जन कराने के लिए कई वर्षों से चक्कर काट रहे हैं नगरपालिका भुसावर क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने बताया कि अपनी जमीन का कन्वर्जन कराने के लिए नगर पालिका में अपने आवेदन पत्र जमा कराएं कई वर्ष हो गए हैं लेकिन कई वर्ष गुजर जाने के बाद भी आज तक कन्वर्जन उन लोगों की जमीन का नहीं हो पाया है कन्वर्जन कराने वाले लोगों ने बताया कि कन्वर्जन के लिए नगर पालिका में अपनी फाइल जमा कराई जा चुकी है लेकिन उन फाइलों का आज तक कोई पता नहीं है फाइल कहां रखी हुई है और किसके पास है कन्वर्जन कराने वाले लोगों को नगर पालिका में कन्वर्जन संबंधी जानकारी देने के लिए कोई अधिकृत व्यक्ति उपलब्ध नहीं है नगर पालिका इलाके में बिना कन्वर्जन के बनाए जा रहे मकानों के कारण राज्य सरकार को भी काफी नुकसान हो रहा है वही नगर पालिका की आय की वृद्धि में रोड़ा लगा हुआ है
पिछले 10 वर्षों से नगर पालिका इलाके में आवासीय प्लॉट खरीदने वाली लोगों के प्लॉट के कन्वर्जन नहीं हो पा रहे हैं नगर पालिका में कन्वर्जन की सुविधा उपलब्ध करवाए जाने के लिए कई बार यहां के आवासीय कॉलोनी रहने वाले लोगों ने कन्वर्जन कराएं की मांग की है लेकिन उनकी समस्या का नगर पालिका के ईओ और नगर पालिका के चेयरमैन के द्वारा कोई कदम यह समस्या का समाधान नहीं कराया गया है दौसा जिले की खेडला के सुनील कुमार अग्रवाल बताया कि नगर पालिका क्षेत्र भुसावर में उन्होंने पेट्रोल पंप के लिए जमीन ली थी जिसका कन्वर्जन कराने के लिए 1 वर्ष पूर्व नगरपालिका भुसावर में अपनी फाइल जमा कराई थी
लेकिन आज तक इस शिकायतकर्ता का जमीन का कोई कन्वर्जन नगर पालिका की ओर से नहीं किया गया है नगर पालिका द्वारा कोई संतोषजनक जवाब भी उसे नहीं दिया जाता है नगर पालिका में कन्वर्जन के लिए शिकायतकर्ता द्वारा 1 वर्ष पूर्व निर्धारित राशि कन्वर्जन की जमा कराई जा चुकी है बार-बार नगर पालिका के और नगर पालिका के चेयरमैन के पास कन्वर्जन के लिए चक्कर काट रहा है लेकिन आज तक उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई है