छात्रा आफरीन ने राष्ट्रीय स्तर पर साफ्टबोल प्रतियोगिता मे जीता सिल्वर मैडल
पिनान के एमएम पब्लिक सैकण्डरी स्कूल की है छात्रा
रैणी (अलवर , राजस्थान / महेश चन्द मीना) 67 वी राष्टीय स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता 2022-23 जो कि छतीसगढ़ में आयोजित की गई थी जिसमे स्थानीय विद्यालय एमएम पब्लिक सेकेंडरी स्कूल पिनान (रैणी) अलवर की छात्रा आफरीन खान ने खेल मे अच्छा प्रदर्शन करते हुए जीता सिल्वर मेडल और पूरे देश मे रैणी(अलवर) राजस्थान का नाम रोशन किया है। इससे पूरे क्षेत्र मे खुशी की लहर छाई हुई है। छात्रा का विद्यालय पहुंचने पर संस्था प्रधान मुकेश मीना और विधालय स्टाफ एवम ग्राम वासियों द्वारा जोरदार स्वागत सम्मान किया गया। संस्था प्रधान मुकेश मीना ने बताया कि विद्यालय में खेल गतिविधिया नियमित कराई जाती है।
विधालय के छात्र पूर्व सत्र में भी जिला स्तरीय , राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगता में भाग ले चुके है , छात्रा आफरीन खान पूर्व से ही खेल में रुचि रखती थी छात्रा ने राष्ट्र स्तरीय सॉफ्ट बाल प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त कर विधालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है जिसके लिए विधालय एवं क्षेत्र में खुशी की लहर हैं , इस मौके पर संस्था प्रधान मुकेश मीना , रफीक खान , सफीक खान , शीबा डीलर ,जमना लाल , रतन सैनी , रामोतार चौधरी एवम विधालय स्टाफ मौजूद रहा। मिडिया को यह सारी जानकारी एम एम पब्लिक स्कूल के संस्था प्रधान मुकेश मीना के द्वारा दी गई है।