संतदास मंदिर मेले में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब,मेले में हुआ कुश्ती दंगल का आयोजन
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
समीपवर्ती हरसोली कस्बे में मंगलवार को संतदास महाराज का विशाल मेला भरा।मेले श्रद्धालुओं का जन सैलाब मंदिर पर सुबह से ही लग गया। मंदिर परिसर में आयोजित मेले में विभिन्न स्थानों से श्रद्धालु संतदास बाबा के दर्शन करने को आए। मेले में मिठाइयां व सजावटी सामग्री की दुकानें भी लगाई गई जिसमें महिलाओं व बच्चों द्वारा जमकर खरीदारी की गई। वहीं ग्रामीण व बाबा के भक्तों ने श्रद्धालुओं के लिए जगह - जगह मीठे पानी की शीतल जल प्याऊ लगाई। वहीं मेले की पूर्व संध्या सोमवार की रात को जागरण का आयोजन हुआ। जिसमें गायक कलाकारों द्वारा धार्मिक भजन प्रस्तुतियां दी। मंगलवार दोपहर बाद मेले में कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ। जिसमें कामड़े की कुश्ती एक लाख रुपए रखी गई।कामड़े की कुश्ती सोमवीर दुबलधम माजरा रोहतक व अजय अखाड़ा लाखूवास सोना तावड़ू के बीच हुआ जो बराबरी पर छूटा।
इस मौके पर किशनगढ़ बास विधायक दीपचंद खेरिया, कोटकासिम पंचायत समिति की प्रधान विनोद कुमारी सांगवान, मेला समिति सचिव महावीर चौधरी,राजू लंबरदार, हरि सिंह झाबुआ,निर्मल दास महाराज,उमेश सरपंच हरसोली, शीशराम सरपंच झाड़का, डाक्टर भीम सिंह, जीतराम लंबरदार, रमेश पार्षद, श्री चंद वकील, खेमचंद चौधरी, सरजीत चौधरी, अमरसिंह चौधरी,पूरन झाबूला,जल सिंह, हवलदार मोहन चौधरी, महेंद्र पीटीआई, रोहित पीटीआई, पूर्ण दादा, शेर सिंह चौधरी, सुखराम बाबूजी सहित अनेकों ग्रामीण मौजूद रहे।