सकट में खाक नाथ मंदिर पर 2 दिसंबर से आयोजित होने वाले रुद्र महायज्ञ एवं भागवत कथा के कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों ने की चर्चा
सकट (राजेन्द्र मीणा) सकट कस्बे के बस स्टैंड पर स्थित सैनी धर्म शाला में रविवार को ग्रामीणों की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान ग्रामीणों ने कस्बे कीआसन की डूंगरी पर स्थित श्री खाक नाथ जी महाराज मंदिर पर 2 से 10 दिसंबर तक ग्रामीणों के सहयोग से होने वाले नव दिवसीय रुद्र महायज्ञ एवं श्री मद् भगवत कथा ज्ञान यज्ञ के आयोजन को सफल बनाने के लिए चर्चा की गई। यज्ञ कमेटी के पदाधिकारी ने बताया कि यज्ञ व कथा के आयोजन को लेकर 2 दिसंबर को कस्बा स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर से कलश यात्रा निकली जाएगी वहीं यज्ञ व कथा का समापन 10 दिसंबर को पूर्णाहुति व भंडारे के साथ होगा। वहीं यज्ञ व कथा के आयोजन को लेकर 22 अक्टूबर को श्री खाक नाथ जी महाराज मंदिर प्रांगण मे ग्रामीणों की बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें यज्ञ की प्रधान कुंडी भागवत पौथी व प्रधान कलश की बोली छोड़ी जाएगी। बैठक के दौरान सर्व समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।